[ad_1]
बेकिंग सोडा का पेस्ट: एक चमच बेकिंग सोडा और थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को स्क्रैच पर लगाएं और हल्के हाथ से रगड़ें. फिर, साफ पानी से धो लें और सूखा कपड़ा से पोंछ लें.
टूथपेस्ट का इस्तेमाल: गैर-जेल वाले व्हाइटनिंग टूथपेस्ट को सूती कपड़े पर लगाकर स्क्रैच पर हल्के हाथ से मलें. ध्यान रहे कि ज्यादा जोर से न रगड़ें. फिर पानी से धोकर पोंछ लें.
कार वैक्स : कुछ लोग कार वैक्स का भी इस्तेमाल करते हैं. थोड़ा कार वैक्स लें और स्क्रैच पर लगाएं, फिर हल्के से रगड़ें. यह स्क्रैच को कम दिखाने में मदद कर सकता है.
पेट्रोलियम जेली : पेट्रोलियम जेली की एक पतली परत स्क्रैच पर लगाएं. यह स्क्रैच को भरने का काम करता है और उन्हें कम नजर आने में मदद करता है.बाद में इसे साफ कपड़े से पोंछ लें.
नारियल का तेल या मोम का इस्तेमाल करें: प्लास्टिक लेंस के लिए नारियल का तेल या मोम बहुत उपयोगी होता है. इसे स्क्रैच पर लगाएं और फिर कपड़े से पोंछ दें.
Published at : 07 Apr 2024 07:01 PM (IST)
Home Tips फोटो गैलरी
Home Tips वेब स्टोरीज
[ad_2]
Source link