मुंबई के सामने होगी दिल्ली की चुनौती, जानें अब तक कौन किस पर रहा हावी 

[ad_1]

DC vs MI Head To Head: आईपीएल 2024 का 20वां मुकाबला मुंबई इंडिंयस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. इस भिड़ंत के लिए दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. मुंबई अब तक इस सीज़न तीन मैच खेल चुकी हैं, जिसमें उन्हें किसी में भी जीत नहीं मिली. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स ने 4 मैच खेल लिए हैं, जिसमें टीम को सिर्फ 1 में जीत मिली. ऐसे में आज दोनों टीमें जीत के लिए बेताब होंगी. तो उससे पहले जान लेते हैं कि एक दूसरे के खिलाफ अब तक दोनों में से किसका पलड़ा भारी रहा है. 

मुंबई बनाम दिल्ली हेड टू हेड 

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक आईपीएल के 33 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन मैचों में बढ़त बनाते हुए मुंबई ने 18 में जीत दर्ज की है, जबकि दिल्ली ने 15 मुकाबले अपने नाम किए हैं. मुंबई ने अब तक दिल्ली के खिलाफ सबसे बड़ा टोटल 218 रनों का बनाया है. इसके अलावा दिल्ली ने अब तक मुंबई के खिलाफ सबसे बड़ा टोटल 213 रनों का बनाया है. 

बता दें कि पिछले सीज़न यानी आईपीएल 2023 में मुंबई और दिल्ली का एक बार आमना-सामना हुआ था. सीज़न के इकलौते मैच में मुंबई ने 6 विकेट से जीत अपने नाम की थी. ऐसे में आज दोनों के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. 

घरेलू मैदान पर भी मुकाबला गंवा चुकी है मुंबई 

मुंबई इंडियंस ने अब तक खेले गए 3 में 2 मैच बाहर खेले हैं, जबकि एक मैच होम ग्राउंड पर खेला है. टीम ने बाहर खेले गए दोनों मैच तो गंवाए ही, साथ में घरेलू मुकाबले में भी हार का सामना किया. मुंबई को राजस्थान ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में 6 विकेट से हराया था.  

दिल्ली का भी खराब है हाल 

गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक मौजूदा सीज़न में 4 मैच खेल लिए हैं, जिसमें टीम सिर्फ 1 ही जीत हासिल कर सकी है. दिल्ली ने अपनी इकलौती जीत डिफेंडिंग चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दर्ज की थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम मुंबई के सामने कैसा परफॉर्म करती है. 

 

ये भी पढ़ें…

IPL 2024: ऑस्ट्रेलिया के लिए हीरो, RCB में ज़ीरो! ग्लेन मैक्सवेल बेंगलुरु के लिए बन रहे बोझ?

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *