Jio AirFiber की फ्री सर्विस चाहिए? जल्दी करें कहीं खत्म ना हो जाए ऑफर

[ad_1]

<p style="text-align: justify;"><strong>Jio:</strong> जियो ने भारत में वायर्ड ब्रॉडबैंड सर्विस को फैलाने के बाद वायरलेस ब्रॉडबैंड सर्विस को फैलाना भी शुरू कर दिया है. जियो की वायरलेस ब्रॉडबैंड सर्विस का नाम जियो एयरफाइबर है. इस सर्विस की शुरुआत कुछ महीने पहले ही हुई है, और कंपनी ने इसे भारत के 5000 से ज्यादा शहरों तक पहुंचा दिया है. कंपनी ने जियो एयरफाइबर की सर्विस की प्रमोट करने के लिए एक नया तरीका ढूंढा है, जैसा कि उन्होंने जियो सिम की शुरुआत करने के दौरान भी किया था.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>जियो एयरफाइबर की फ्री सर्विस</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">दरअसल, जियो कंपनी अपने यूज़र्स को 50 दिनों के लिए एयरफाइबर की सर्विस बिल्कुल मुफ्त मुहैया करा रही है. इस ऑफर के तहत जियो एयरफाइबर के मौजूदा ग्राहक और नए ग्राहक दोनों को 50 दिनों के लिए वायरलेस ब्रॉडबैंड की फ्री सर्विस मिल रही है. टेलीकॉम टॉक की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक जियो अपने कुछ चुनिंदा यूज़र्स को 50 दिनों के लिए एयरफाइबर की मुफ्त सर्विस दे रही है. हम यहां चुनिंदा शब्द का इस्तेमाल इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि जियो एयरफाइबर की फ्री सर्विस का इस्तेमाल वहीं लोग कर पाएंगे, जो Jio True 5G के यूज़र्स हैं और कम से कम पिछले दो हफ्तों से ज्यादा समय से जियो के 5जी नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">इसके अलावा जियो एयरफाइबर का यह मुफ्त ऑपर उन्हीं यूज़र्स को मिलेगा जो 599 रुपये से ज्यादा का प्लान इस्तेमाल करते हैं. इस प्लान के तहत यूज़र्स को 6 या 12 महीने के लिए एडवांस पेमेंट करना होगा और फिर उन्हें 6 या 12 महीनों तक एयरफाइबर के जरिए हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस की सुविधा मिलती है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>30 अप्रैल तक ऑफर उपलब्ध</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">जियो ने इस ऑफर की शुरुआत 16 मार्च से की है और इसका फायदा 30 अप्रैल तक उठाया जा सकता है. जियो के इस ऑफर का फायदा सबसे ज्यादा आईपीएल देखने वाले यूज़र्स को होगा, क्योंकि आईपीएल मैच देखने को दौरान एक्सट्रा हाई स्पीड डेटा की जरूरत होती है. जियो के इस 50 दिन वाले फ्री ऑफर के जरिए यूज़र्स को आईपीएल देखने की टेंशन बिल्कुल नहीं रहेगी, जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर की जा रही है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="PM Modi से मिले Bill Gates, AI से लेकर डीपफेक टेक्नोलॉजी तक इन 5 मु्ख्य मुद्दों पर हुई चर्चा" href="https://www.abplive.com/technology/pm-modi-meets-bill-gates-discuss-on-india-s-digital-revolution-including-ai-and-deepfake-technology-2651674" target="_self">PM Modi से मिले Bill Gates, AI से लेकर डीपफेक टेक्नोलॉजी तक इन 5 मु्ख्य मुद्दों पर हुई चर्चा</a></strong></p>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *