[ad_1]

होली का पर्व फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. साल 2025 में रंगवाली होगी 14 मार्च को खेली जाएगी. वहीं छोटी होली या होलिका दहन 13 मार्च के दिन किया जाएगा.

पंचांग के अनुसार होली का पर्व 2025 में 13 मार्च को होलिका दहन के साथ शुरू होगा. इस दिन पूर्णिमा तिथि सुबह 10.25 मिनट पर लग जाएगी जो 14 मार्च 12.23 मिनट तक रहेगी.

वहीं होलिका दहन 13 मार्च को रात 11.30 बजे किया जाएगा, जिसका शुभ मुहूर्त रात 12.24 तक रहेगा.

होलिका दहन हमेशा भद्रा रहित काल में ही किया जाता है. साल 2025 में भद्रा काल रात 10.30 तक रहेगा. उसके बाद होलिका दहन किया जाएगा.

होली के पर्व को धुलंडी और धुलेंडी के नाम से भी जाना जाता है. होली पर रंग लगाने की प्रथा भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी के काल से शुरू हुई थी.
Published at : 26 Mar 2024 04:27 PM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज
[ad_2]
Source link