[ad_1]
<p>लोगों को बड़े-बड़े तोहफे देने के लिए चर्चित आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के सीईओ एक बार फिर से चर्चा में हैं. प्राइवेट बैंक के सीनियर एक्जीक्यूटिव वी वैद्यनाथन ने एक बार फिर से कुछ लोगों को करोड़ों के शेयर गिफ्ट में दिए हैं.</p>
<h3>अब तक दे चुके हैं इतने करोड़ के गिफ्ट</h3>
<p>आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के सीईओ एवं एमडी वी वैद्यनाथन ने इस बार 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की वैल्यू के शेयरों को बांटा है. उन्होंने कुछ लोगों के बीच आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के 7 लाख शेयर गिफ्ट में बांटे, जिनकी सम्मिलित वैल्यू करीब साढ़े पांच करोड़ रुपये है. यह पहला मौका नहीं है, जब वैद्यनाथन ने करोड़ों के शेयर गिफ्ट किए हों. वह परिचितों और जरूरतमंदों को अब तक 80 करोड़ रुपये के शेयर गिफ्ट कर चुके हैं.</p>
<h3>सीईओ के पास बैंक में इतने शेयर</h3>
<p>वैद्यनाथन के पास आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में करीब 1 फीसदी हिस्सेदारी है. वह इससे पहले भी कई मौकों पर लोगों को आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयर गिफ्ट कर चुके हैं. वैद्यनाथन ने जिन लोगों को गिफ्ट में करोड़ों के शेयर दिए हैं, उनमें से कुछ उनके परिचित हैं, जबकि कई अपरिचित. इन सभी मामलों में सीईओ ने जरूरतमंदों की मदद की है और उन्हें खुद कोई लाभ नहीं हुआ है.</p>
<h3>उधारी के बदले दिए 2 करोड़ के शेयर</h3>
<p>इस बार ही गिफ्ट पाने वालों में एक व्यक्ति ऐसे हैं, जो वैद्यनाथन के पुराने परिचित हैं. विंग कमांडर (रिटायर्ड) संपत कुमार ने कभी वैद्यनाथन को 1000 रुपये उधार दिए थे. वैद्यनाथन पैसे लौटा नहीं पाए थे और दोनों करियर में अलग दिशाओं में बढ़ गए थे. अब जाकर उन्होंने कुमार के परिवार को ढूंढ निकाला और 2.5 लाख शेयर गिफ्ट देकर उधारी चुकाई. गिफ्ट दिए गए शेयरों की वैल्यू करीब 2 करोड़ रुपये है.</p>
<h3>इन लोगों को भी मिली बड़ी मदद</h3>
<p>आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के सीईओ ने इसी तरह समीर म्हात्रे नामक एक व्यक्ति को घर खरीदने के लिए 50 हजार शेयर, मयंक मृणाल घोष के परिवार को फाइनेंशियल सिक्योरिटी के लिए 75 हजार शेयर, ए कन्नौजिया को घर खरीदने के लिए 2.75 लाख शेयर और पुराने दोस्त मनोज सहाय को कुछ शेयर गिफ्ट किया. गिफ्ट किए गए शेयरों की वैल्यू मौजूदा भाव के हिसाब से करीब 5.45 करोड़ रुपये है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="अडानी, अंबानी या टाटा नहीं, इस वित्त वर्ष में सबसे ज्यादा इनकी कंपनियों को हुआ फायदा" href="https://www.abplive.com/photo-gallery/business/group-with-highest-mcap-addition-these-business-groups-are-at-top-in-current-fy-2646687" target="_blank" rel="noopener">अडानी, अंबानी या टाटा नहीं, इस वित्त वर्ष में सबसे ज्यादा इनकी कंपनियों को हुआ फायदा</a></strong></p>
[ad_2]
Source link