[ad_1]
Cheap Flight Ticket: देश में महंगी फ्लाइट टिकट का हल्ला अक्सर मचता रहता है. लोगों की शिकायत रहती है कि उन्हें बहुत ज्यादा किराया देकर हवाई यात्रा करनी पड़ती है. त्योहारों और छुट्टियों के दौरान तो हवाई किराया आसमान छूने लगता है. यदि आपको तत्काल कोई यात्रा करनी हो तो कम से कम दोगुना किराया तो एयरलाइन आपसे वसूलती ही है. फिलहाल दिल्ली से मुंबई का किराया लगभग 5500 रुपये, कोलकाता का 6000 रुपये, चेन्नई का 6500 रुपये है. हालांकि, आप अगर वाशिंगटन से भारत आना चाहें तो सिर्फ 19 हजार रुपये में फ्लाइट टिकट मिल रही है. यह दावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया गया. इसके बाद लोगों में इतने सस्ते फ्लाइट टिकट को लेकर बहस छिड़ गई.
Washington to Mumbai flight for 19k INR
how is this possible???went until payment page. Includes regular 2 checkin baggage too! pic.twitter.com/hHSJH205fQ
— Phalgun (@phalgun_g) March 19, 2024
लोगों ने किए रोचक कमेंट्स, ऑफर को हैरान कर देने वाला बताया
दरअसल, बेंगलुरु के रहने वाले एक यूजर ने एक्स पर स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें कई कंपनियों के सस्ते फ्लाइट टिकट ऑफर थे. इसमें वाशिंगटन से मुंबई तक की फ्लाइट का किराया मात्र 19 हजार रुपये था. वह खुद भी इतने सस्ते टिकट देखकर चौंक गया. उसने लिखा कि वह 25 अप्रैल के लिए फ्लाइट देख रहा था. इसी दौरान यह ऑफर दिखे. इन्हें देखकर मैं हैरान हूं. इसमें 2 बैग की चेक इन भी शामिल है. यह असंभव लग रहा है. स्क्रीनशॉट के मुताबिक, फ्लाइट नेटवर्क की टिकट 18,770 रुपये, गोटो गेट की 19,332 रुपये और क्लियर ट्रिप की 19,815 रुपये की टिकट है. वाशिंगटन से आने वाली यह फ्लाइट जेद्दा में स्टॉप ओवर लेगी.
भारत से अमेरिका की टिकट लगभग 54,814 रुपये की
यह पोस्ट 20 मार्च को शेयर की गई. इसके बाद सोशल मीडिया पर रोचक कमेंट्स की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा कि आप रिफ्रेश करके देखो. यह कीमत 100 फीसद तक बढ़ जाएगी. एक अन्य ने लिखा कि किसी ने सॉफ्टवेयर से छेड़छाड़ की है. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि ऐसा शायद इसलिए है कि वीजा मिलना बहुत ही मुश्किल है. एक यूजर ने लिखा कि मैंने अभी 12 हजार रुपये में मुंबई से मेंगलोर की फ्लाइट टिकट खरीदी है. आम तौर पर भारत से अमेरिका की टिकट लगभग 54,814 रुपये की पड़ती है. एयरलाइन के हिसाब से यह 72 हजार रुपये तक की हो जाती है.
ये भी पढ़ें
Rupee Fall: डॉलर के मुकाबले रुपये की एतिहासिक गिरावट, ऑल टाइम लो को छुआ, सोना-चांदी भी गिरे
[ad_2]
Source link