[ad_1]
Who Is Jake Fraser-McGurk: आईपीएल 2024 सीजन शुरू होने से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी जेक फ्रेजर मैकगर्क को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. लेकिन क्या आप जानते हैं जेक फ्रेजर मैकगर्क कौन हैं? इस 21 वर्षीय बल्लेबाज ने लिस्ट-ए क्रिकेट में एबी डिविलियर्स के सबसे कम गेंदों पर शतक का तोड़ा था. ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने महज 29 गेंदों पर शतक बनाकर क्रिकेट फैंस को चौंका दिया था. उन्होंने अपनी तूफानी पारी में 13 छक्के जड़े थे.
बताते चलें कि साउथ अफ्रीकी दिग्गज एबी डिविलियर्स ने 18 जनवरी 2015 को महज 31 गेंदों पर शतक बनाने का कारनामा किया था. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मुकाबले में सबसे कम गेंदों पर शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया था.
दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी में दिखेंगे जेक फ्रेजर मैकगर्क
आईपीएल 2024 सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा. दरअसल, इस टीम के तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने जेक फ्रेजर मैकगर्क को 50 लाख रुपए की कीमत पर अपनी टीम का हिस्सा बनाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए 2 वनडे खेल चुके जेक फ्रेजर मैकगर्क के नाम 51 रन दर्ज है. लेकिन यह बल्लेबाज टी20 फॉर्मेट में अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है.
मार्श ट्रॉफी में महज 29 गेंदों पर बनाया रिकॉर्ड शतक
जेक फ्रेजर मैकगर्क डोमेस्टिक क्रिकेट में साउथ ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करते हैं. इस बल्लेबाज ने मार्श ट्रॉफी में तस्मानिया के खिलाफ 29 गेंदों पर शतक बनाने का कारनामा किया था. यह लिस्ट-ए क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज शतक है. इसके अलावा उन्होंने क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया. क्रिस गेल के नाम प्रोफेशनल क्रिकेट में सबसे कम 30 गेंदों पर शतक बनाने का रिकॉर्ड था, लेकिन इस युवा बल्लेबाज ने यूनिवर्स बॉस का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
अब विक्टोरिया के बजाय साउथ ऑस्ट्रेलिया का किया रूख…
जेक फ्रेजर मैकगर्क ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू विक्टोरिया के लिए 2019-20 सीजन में किया था. फिर इसी साल फर्स्ट क्लास डेब्यू किया. साथ ही अपने दोनों डेब्यू मैचों में जेक फ्रेजर मैकगर्क ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया. दरअसल, विक्टोरिया के लिए जेक फ्रेजर मैकगर्क को लगातार मौके नहीं मिल रहे थे, जिसके बाद इस युवा बल्लेबाज ने 2023-24 सीजन से पहले साउथ ऑस्ट्रेलिया का रूख किया. अब जेक फ्रेजर मैकगर्क विक्टोरिया के बजाय साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हैं.
ये भी पढ़ें-
IPL 2024: रोहित की वजह से बचा था पांड्या का करियर? टीम से निकालना चाहती थी मुंबई इंडियंस
Watch: Mumbai Indians को मिल गया नया मलिंगा? ईशान का ये वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
[ad_2]
Source link