महाशिवरात्रि पर ये भक्तिमय संदेश अपनों को भेजकर दें शुभकामनाएं

[ad_1]

Happy Mahashivratri 2024 Wishes: महाशिवरात्रि शिव और शक्ति के मिलन का दिन है. इस साल महाशिवरात्रि 8 मार्च 2024 को है. इस दिन देवों के देव महादेव ने वैराग्य छोड़कर गृहस्थ जीवन में कदम रखा था और माता पार्वती से विवाह रचाया था.

धार्मिक मान्यता अनुसार फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी यानी महाशिवरात्रि के दिन ही शंकर जी सर्व प्रथम शिवलिंग स्वरूप में प्रकट हुए थे. इस शुभ दिन पर भक्तिमय संदेश, मैजेस, शायरी, कोट्स अपनों को भेजकर महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

यह कैसी घटा छाई हैं
हवा में नई उमंग आई है
फ़ैली है जो सुगंध फिजाओं में
देखो मेरे महादेव की बारात आई है

Mahashivratri 2024 Wishes: महाशिवरात्रि पर ये भक्तिमय संदेश अपनों को भेजकर दें शुभकामनाएं

एक पुष्प
एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
भोला कर दे सबका उद्धार
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
Mahashivratri 2024 Wishes: महाशिवरात्रि पर ये भक्तिमय संदेश अपनों को भेजकर दें शुभकामनाएं

हाथ में है डमरू जिनके 
और साथ में है काला नाग 
है जिसकी लीला अपरम्पार
वो हैं मेरे भोले नाथ
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
Mahashivratri 2024 Wishes: महाशिवरात्रि पर ये भक्तिमय संदेश अपनों को भेजकर दें शुभकामनाएं

महाशिवरात्रि पर करिए भोले भंडारी का जाप
महाकाल के जाप से धुल जाते हैं सारे पाप
Mahashivratri 2024 Wishes: महाशिवरात्रि पर ये भक्तिमय संदेश अपनों को भेजकर दें शुभकामनाएं

शिव सत्य है, शिव अनंत है शिव अनादि है
शिव भगवंत है, शिव ओंकार है
शिव ब्रह्म हैं शिव शक्ति है, शिव भक्ति है.
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.
Mahashivratri 2024 Wishes: महाशिवरात्रि पर ये भक्तिमय संदेश अपनों को भेजकर दें शुभकामनाएं

आया पल शिव और पार्वती के मिलन का
कई जन्मों के बाद शिव ने पार्वती से शादी रचाई
विश्व की सबसे सुंदर जोड़ी बनाई
Mahashivratri 2024 Wishes: महाशिवरात्रि पर ये भक्तिमय संदेश अपनों को भेजकर दें शुभकामनाएं

गरज उठे गगन सारा 
समंदर छोड़े, अपना किनारा 
हिल जाये जहान सारा
जब गूंजे महादेव का नारा
महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई 
Mahashivratri 2024 Wishes: महाशिवरात्रि पर ये भक्तिमय संदेश अपनों को भेजकर दें शुभकामनाएं

एक प्रेम की तपस्या थी
एक चिंतन के आधार थे
जब पार्वती ने शिवरात्रि व्रत रखा
तब शिव भी निराहार थे
Mahashivratri 2024 Wishes: महाशिवरात्रि पर ये भक्तिमय संदेश अपनों को भेजकर दें शुभकामनाएं

जहां इंतजार ना हो वहां ये प्रेम वयर्थ है,
सती प्रेम है तो शिव प्रेम का अर्थ है
बहुत ही कठिन है ये प्रेम के रास्ते
फिर भी प्रतीक्षा की शिव ने हर जन्म में सती के वास्ते

Shubh Muhurat March 2024: मार्च में गृह प्रवेश, मुंडन, विवाह के लिए ये हैं शुभ तारीख, मुहूर्त

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *