टाटा मोटर्स के शेयरों में जबरदस्त उछाल, डीमर्जर के फैसले को मॉर्गन स्टेनली का मिला समर्थन

[ad_1]

Morgan Stanley: टाटा मोटर्स के डीमर्जर को ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) का समर्थन मिला है. मॉर्गन स्टेनली ने टाटा मोटर्स के लिए ओवरवेट कॉल की है. ब्रोकरेज फर्म ने टाटा मोटर्स के शेयरों में अच्छी उछाल का अनुमान जताया है. टाटा मोटर्स ने सोमवार को ऐलान किया था कि वह अपने कमर्शियल वेहिकल और पैसेंजर वेहिकल बिजनेस को दो अलग कंपनियों के तहत चलाएगी. 

मॉर्गन स्टेनली ने बढ़ाया टारगेट प्राइस 

मॉर्गन स्टेनली ने मंगलवार को अपना अनुमान जताते हुए कहा कि डीमर्जर के फैसले से पता चल रहा है कि कंपनी अपने कारोबार को लेकर आश्वस्त है. अब टाटा मोटर्स को लग रहा है कि वह पैसेंजर वेहिकल सेगमेंट में स्वतंत्र होकर कारोबार कर सकती है. इससे कंपनी की वैल्यू बढ़ेगी. विशेषज्ञों ने टाटा मोटर्स के लिए टारगेट प्राइस 1013 रुपये सेट किया है. सोमवार को यह 988 रुपये पर बंद हुआ था. ब्रोकरेज फर्म ने इसमें लगभग 2.5 फीसदी का उछाल आने का अनुमान जताया है. 

रॉकेट बन गया टाटा मोटर्स का शेयर 

मंगलवार दोपहर को ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर मॉर्गन स्टेनली के अनुमान से भी ज्यादा 1029.40 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. इसमें पिछले सत्र के मुकाबले लगभग 4.34 फीसदी का उछाल आया है. मॉर्गन स्टेनली को लगता है कि कंपनी की ब्रिटिश सहयोगी जगुआर लैंड रोवर (Jaguar and Land Rover) और घरेलू पैसेंजर वेहिकल बिजनेस भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अच्छा कारोबार करेंगे. 

रेगुलेटरी फाइलिंग में दी थी जानकारी 

टाटा ग्रुप (Tata Group) की ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में यह फैसला लिया गया था. रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया गया था कि इस डिमर्जर के बाद टाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल्स के कारोबार को अलग कंपनी में शामिल किया जाएगा. दूसरी कंपनी में पैसेंजर व्हीकल्स, इलेक्ट्रिक वेहिकल, जेएलआर और उससे जुड़े इंवेस्टमेंट को शामिल किया जाएगा. साल 2021 के बाद से ही यह सभी कारोबार अलग-अलग सीईओ के निगरानी में स्वतंत्र रूप से काम कर रहे हैं. टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा था कि इस डिमर्जर से कस्टमर्स तो बेहतर सर्विसेज के साथ कर्मचारियों के लिए विकास की संभावनाएं बढ़ेंगी और शेयरधारकों के लिए भी वैल्यू बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें 

Bank Merger: पहली अप्रैल को एक हो जाएंगे ये दो बैंक, आरबीआई से मर्जर को मिली मंजूरी

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *