राधिका-अनंत की प्री-वेडिंग में अंबानी के मेहमान बने राशिद खान, सिद्धार्थ-कियारा के साथ आए नजर

[ad_1]

Rashid Khan Anant-Radhika Pre Wedding: मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका का प्री-वेडिंग फंक्शन गुजरात के जामनगर में चल रहा है. यहां देश और दुनिया से तमाम दिग्गज पहुंचे हैं. अंबानी परिवार ने टीम इंडिया के साथ-साथ दूसरी टीमों के क्रिकेटर्स को भी इनवाइट किया है. इस सिलसिले में अफगानिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी राशिद खान भी जामनगर पहुंचे. राशिद ने यहां बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी से मुलाकात की.

दरअसल राशिद ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. इसमें सिद्धार्थ और कियारा के साथ नजर आ रहे हैं. राशिद की इस फोटो को शेयर करने के महज 10 मिनट बाद ही 50 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया. वहीं कई फैंस ने कमेंट भी किया. राशिद ने फोटो शेयर करने के साथ कैप्शन लिखा, सिद्धार्थ और कियारा के साथ वीकेंड वाइब्स.

राशिद का भारत से काफी लगाव है. वे इंडियन प्रीमियर लीग की वजह से यहां काफी वक्त बिता चुके हैं. राशिद आईपीएल में अभी तक 109 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान बॉलिंग के साथ-साथ बैटिंग में भी कमाल दिखाया है. राशिद ने 52 पारियों में 443 रन बनाए हैं. इसके साथ ही वे 139 विकेट भी ले चुके हैं. राशिद का एक आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है. वे इंटरनेशनल क्रिकेट में भी कमाल दिखा चुके हैं. राशिद ने 82 टी20 मैचों में 130 विकेट लिए हैं.

गौरतलब है कि अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग में क्रिकेट जगत के कई दिग्गज पहुंचे हैं. महेंद्र सिंह धोनी और उनकी वाइफ साक्षी धोनी भी जामनगर गए हैं. जहीर खान भी इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं. वेस्टइंडीज के क्रिकेटर कायरन पोलार्ड. ड्वेन ब्रावो और निकोलस पूरन भी इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं.


यह भी पढ़ें : Photos: कोई टेंट में रहा तो किसी ने गिरवी रखे मां के गहने, टीम इंडिया के खिलाड़ियों की भावुक कर देने वाली कहानी



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *