[ad_1]
Yashasvi Jaiswal ICC Ranking: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल का बल्ला आग उगल रहा है. इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में यशस्वी जायसवाल टॉप पर हैं. उन्होंने 4 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में 93.57 की एवरेज से 655 रन बनाए हैं. वहीं, यशस्वी जायसवाल को शानदार बल्लेबाजी का फायदा आईसीसी रैंकिंग्स में हुआ है. आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में यशस्वी जायसवाल 12वें पायदान पर पहुंच गए हैं. इस युवा बल्लेबाज के 727 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. रांची टेस्ट से पहले यशस्वी जायसवाल 15वें पायदान पर थे. इस तरह 3 पायदान का फायदा मिला है.
विराट कोहली से कितना पीछे हैं यशस्वी जायसवाल?
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में एकमात्र भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली टॉप-10 में हैं. लेकिन पांचवें टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के पास विराट कोहली को पीछे छोड़ने का मौका होगा. विराट कोहली के 744 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं, वह रैंकिंग्स में 9वें पायदान पर हैं. इस तरह विराट कोहली से यशस्वी जायसवाल महज 17 प्वॉइंट्स पीछे हैं. विराट कोहली के अलावा अन्य कोई भारतीय बल्लेबाज आईसीसी रैंकिंग्स के टॉप-10 का हिस्सा नहीं है. भारत के बाकी बल्लेबाजों की बात करें तो रोहित शर्मा 13वें नंबर पर काबिज हैं. जबकि ऋषभ पंत 14वें नंबर पर बने हुए हैं.
ध्रुव जुरेल ने लगाई सबसे लंगी छलांग
हालांकि, आईसीसी की ताजा रैंकिंग्स में सबसे लंगी छलांग ध्रुव जुरेल ने लगाई है. रांची टेस्ट से पहले ध्रुव जुरेल 69वें पायदान पर थे, लेकिन अब 31वें पायदान पर आ गए हैं. इसके अलावा पहले पायदान पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन बने हुए हैं. इसके बाद स्टीव स्मिथ दूसरे पायदान पर हैं. जबकि दो रूट तीसरे नंबर पर हैं. साथ ही टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग्स में जो रूट चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं. रवीन्द्र जडेजा ऑलराउंडर रैंकिंग्स में टॉप पर काबिज हैं. वहीं, रवि अश्विन दूसरे नंबर पर हैं.
ये भी पढ़ें-
WPL Points Table 2024: पॉइंट्स टेबल में RCB का टॉप पर कब्जा, जानें किस नंबर पर है आपकी फेवरेट टीम
[ad_2]
Source link