[ad_1]
पाकिस्तान सुपर लीग का नया सीजन शुरू होने से पहले शाहीन शाह अफरीदी ने कप्तानी मिलने का श्रेय इमरान खान को दिया है. शाहीन अफरीदी ने कहा कि इमरान खान के भरोसे की वजह से ही वो कप्तान बनने में कामयाब हुए. शाहीन अफरीदी ने तो यहां तक दावा किया है कि कप्तान बनने में उनकी कभी दिलचस्पी ही नहीं थी. हालांकि बतौर कप्तान शाहीन अफरीदी का रिकॉर्ड शानदार रहा है और वह पिछले दो सीजन से लाहौर कलंदर्स को खिताब दिलाने में कामयाब रहे हैं.
इमरान खान ने शाहीन अफरीदी को कप्तान बनने की सलाह दी थी. शाहीन अफरीदी ने कहा, ”मेरी तो कभी कप्तान बनने में कोई दिलचस्पी ही नहीं रही. इमरान खान जो कि उस वक्त पाकिस्तान के पीएम हुआ करते थे, उन्होंने सुझाव दिया कि लाहौर कलंदर्स को मुझे कप्तान बनाना चाहिए. इमरान खान की सलाह के बाद ही मुझे कप्तान बनाने का फैसला किया गया.”
तीसरे खिताब पर नज़रें
शाहीन अफरीदी की नज़रें अब लगातार तीसरा खिताब जीतने पर हैं. शाहीन ने कहा, ”लाहौर को लगातार तीसरे सीजन में खिताब दिलाने को लेकर मैं काफी ज्यादा उत्साहित हूं. हम खिताब की हैट्रिक लगाना चाहते हैं. हम उसी जोश के साथ खेलने वाले हैं जैसे हम पिछले दो सीजन में खेले हैं. हम वही करना चाहते हैं जो हमने पिछले दो सीजन में किया. लाहौर की टीम बहुत मजबूत है और हमारे पास फैंस का सपोर्ट काफी तगड़ा है.”
बता दें कि शाहीन शाह अफरीदी की कप्तानी में ही पाकिस्तान इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाला है. हालांकि शाहीन शाह अफरीदी के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी का आगाज अच्छा नहीं रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ शाहीन अफरीदी की अगुवाई में पाकिस्तान को 4-1 से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग में एक और कामयाबी हासिल करने के बाद शाहीन अफरीदी के कॉन्फिडेंस में इजाफा हो सकता है.
[ad_2]
Source link