[ad_1]
ChatGPT: समय के साथ-साथ दुनिया की टेक्नोलॉजी भी काफी आगे बढ़ते जा रही है. उन्हीं टेक्नोलॉजी का नतीजा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई है. एआई टेक्नोलॉजी में लगातार विकास हो रहे हैं. एआई से जुड़ी ही एक टेक्नोलॉजी का नाम चैटजीपीटी है, जिसनें पिछले कुछ महीनों में काफी सुर्खियां बटौरी हैं.
ChatGPT का नया फीचर
चैटजीपीटी के लॉन्च होने के बाद से ही इसमें लगातार बदलाव किए जा रहे हैं, और इसमें नए फीचर्स को शामिल किया जा रहा है, ताकि यूजर्स का एक्सपीरियंस काफी शानदार हो जाए. आईएएनएस से मिली ख़बर के मुताबिक इसी क्रम में ओपनएआई अपने एआई चैटबॉट यानी चैटजीपीटी के लिए मेमोरी का परीक्षण कर रहा है, जो बॉट को समय के साथ आपके और आपकी बातचीत के बारे में जानकारी याद रखने के लायक बनाएगा.
इसका मतलब है कि चैटजीपीटी में इस नए फीचर के शामिल होने के बाद यूजर्स अपने चैटजीपीटी अकाउंट को अपने बारे में कुछ भी याद रखने के लिए बोल सकते हैं. आप उससे पूछ भी सकते हैं, कि उसे क्या याद है. इसके अलावा आप इसे सेटिंग्स के माध्यम से बातचीत को भूलने भी कह सकते हैं. आप इस फीचर को पूरी तरह बंद भी कर सकते हैं.
कंपनी ने बताए नए फीचर की खासियत
ChatGPT के मुफ्त यूज़र्स और प्लस सर्विस यूज़ करने वाले यूजर्स के लिए ये नई मेमोरी सर्विस मुफ्त में शुरू की जा रही है, ताकि यूजर्स इस बात को समझ सकें कि ये फीचर कितना महत्वपूर्ण है. OpenAI ने एक बयान में कहा, हम जल्द ही इस नए फीचर को बड़े स्तर पर रोलआउट करेंगे.
जब मेमोरी की सेटिंग्स बंद होगी तो यूजर्स की बातचीत को चैटजीपीटी याद नहीं रख पाएगा और नाही यूज़र्स इस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे. इसके अलावा अगर यूजर्स चाहते हैं कि चैटजीपीटी किसी खास बातचीत को भूल जाए तो वो ऐसा भी कर सकते हैं. कंपनी ने बताया कि यूजर्स किसी खास बातचीत को सुन सकते हैं, देख सकते हैं, और डिलीट भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Samsung के इन ईयरबड्स में भी मिल रहा Galaxy AI फीचर्स, जानें यूजर्स के फायदे
[ad_2]
Source link