2023 वनडे वर्ल्ड कप की राह पर 2024 अंडर-19 विश्व कप, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हो सकता है फाइनल

[ad_1]

India vs Australia, ICC Under 19 World Cup 2024: 2024 अंडर-19 वर्ल्ड कप अब खत्म होने की कगार पर है. टूर्नामेंट का पहला फाइनलिस्ट मिल गया है. अब दूसरा सेमीफाइनल होगा फिर 11 फरवरी को दो टीमें खिताब के लिए जंग लड़ेंगी. इसमें दिलचस्प बात यह है कि 2024 अंडर-19 वर्ल्ड कप बिल्कुल 2023 वनडे वर्ल्ड कप की राह पर है. अगर आगे भी सबकुछ वैसा ही रहा तो फिर फाइनल में एक बार फिर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत हो सकती है. अगर ऐसा हुआ तो फिर जूनियर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से हर हाल में 2023 वर्ल्ड फाइनल की हार का बदला लेना चाहेगी. 

2024 अंडर-19 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल खेला जा चुका है. बीती रात पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को धूल चटाई और रिकॉर्ड 9वीं बार फाइनल में प्रवेश कर लिया. अब टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है. अगर इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत दर्ज करती है तो फिर फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला हो सकता है. 

भारत ने 2 विकेट से जीता सेमीफाइनल, 9वीं बार फाइनल में किया प्रवेश

2024 अंडर-19 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेला गया. दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम ने पहले खेलने के बाद 50 ओवर में सात विकेट पर 244 रन बनाए. इसके जवाब में भारतीय अंडर-19 टीम ने एक समय सिर्फ 32 रनों पर अपने चार अहम विकेट गंवा दिए थे. हालांकि, इसके बाद कप्तान उदय सहारण (81 रन) और सचिन दास (96 रन) ने पांचवें विकेट के लिए 171 रनों की साझेदारी कर मैच का पासा पलट दिया. अंत में टीम इंडिया ने 2 विकेट से सेमीफाइनल मुकाबला जीता और 9वीं बार फाइनल में प्रवेश किया.

11 फरवरी को खेला जाना है फाइनल, भारत-ऑस्ट्रेलिया में हो सकती है भिड़ंत 

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को खेला जाना है. इससे पहले 8 फरवरी को टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. भारत की तरह पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया भी टूर्नामेंट में अजेय रहे हैं. पाकिस्तान जहां अपने सभी मैच जीता है, वहीं ऑस्ट्रेलिया का पिछला मैच नो रिजल्ट रहा था. अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हरा देती है तो फिर 11 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें-

Sachin Dhas Profile: कौन हैं सचिन धास, जिनका ‘तेंदुलकर’ से है कनेक्शन? भारत को 9वीं बार वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचाया

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *