[ad_1]
<p>इस समय तीन इंटरनेशनल क्रिकेट टेस्ट मैच खेले जारहे है। पहला टेस्ट मैच इंडिया vs इंग्लैंड के खिलाफ खेला जा रहा है , वही दूसरी ओर न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच भी टेस्ट सीरीज चल रही है। और तीसरा टेस्ट मैच अफ़ग़ानिस्तान और श्री लंका के बीचे खेला जारहा है। हमने कही ऐसे मैचेस दिखे है जहा भाइयों की जोड़ी ने अपना कमाल दिखाया है, लेकिन इस बार हमें पहली बार चाचा और भतीजे की जोड़ी देखने को मिली है। बतादे श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट मैच में अफगानिस्तान के लिए चार खिलाड़ियों ने डेब्यू किया था। इसमें 35 साल के नूल अली जादरान का नाम भी शामिल है। वहीं, टीम में मौजूद इब्राहिम जादरान नूर अली के भतीजे हैं। खास बात ये है कि इस मैच की शुरुआत से पहले इब्राहिम जादरान ने ही अपने चाचा नूल अली जादरान को टेस्ट डेब्यू कैप थमाई थी।</p>
[ad_2]
Source link