[ad_1]
Railway Stocks: भारतीय रेलवे से जुड़ी विभिन्न कंपनियों के स्टॉक अंतरिम बजट के बाद नीचे की ओर गए हैं. इन शेयरों में पिछले कुछ महीनों से लगातार तेजी जारी थी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट 2024-25 में कोई बड़े ऐलान नहीं किए. उन्होंने इसे सीमित रखा और ज्यादातर ध्यान सरकार की उपलब्धियां गिनाने पर दिया. भारतीय रेलवे को इस बजट से कुछ बड़ा मिलने की उम्मीद थी, जो कि पूरी नहीं हुई. इसके बाद पिछले कुछ समय से निवेशकों की पहली पसंद बने रेलवे स्टॉक में गिरावट आने लगी और ज्यादातर रेलवे स्टॉक गिरावट के साथ बंद हुए.
बीईएमएल और कंटेनर कॉर्पोरेशन के शेयर ऊपर चढ़े
बीएसई और एनएसई के मुताबिक, सिर्फ बीईएमएल (BEML) और कंटेनर कॉर्पोरेशन (CONTAINER CORPORATION) के शेयर बजट के बाद भी ऊपर गए हैं. बाकी सभी रेलवे स्टॉक नीचे जा रहे हैं. बीईएमएल के शेयर बीएसई पर लगभग 9.75 फीसदी ऊपर जाकर 3,848.00 रुपये पर और एनएसई पर 9.81 फीसदी उछलकर 3,849.00 रुपये पर बंद हुए. इसी तरह कंटेनर कॉर्पोरशन के शेयर बीएसई पर लगभग 3.66 फीसदी ऊपर जाकर 919.50 रुपये और एनएसई पर 3.53 फीसदी उछलकर 918.80 रुपये पर बंद हुए.
इन सभी शेयरों में रहा गिरावट का रुख
इन दो स्टॉक के अलावा इरकॉन (IRCON), आईआरएफसी (IRFC), रेल विकास निगम (RAIL VIKAS NIGAM), आईआरसीटीसी (IRCTC), रेलटेल कॉर्प (RAILTEL CORP), राईट्स (RITES), टेक्समाको (TEXMACO RAIL) और टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (TITAGARH RAILSYSTEMS) के शेयरों में लगातार गिरावट का रुख बना हुआ है. ये सभी लाल निशान पर बंद हुए.
तीन आर्थिक रेलवे कॉरिडोर बनाने का ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान तीन प्रमुख आर्थिक रेलवे कॉरिडोर बनाने का ऐलान किया है. इन्हें एनर्जी, मिनरल व सीमेंट कॉरिडोर, पोर्ट कनेक्टिविटी कॉरिडोर और हाई ट्रेफिक डेंसिटी कॉरिडोर के तौर पर जाना जाएगा. नए वित्त वर्ष में भारतीय रेलवे को 2.55 लाख करोड़ रुपये दिए गए हैं. चालू वित्त वर्ष के लिए रेलवे को 2.4 लाख करोड़ रुपये दिए गए थे. इन कॉरिडोर को पीएम गति शक्ति योजना के तहत विकसित किया जाएगा. इनकी मदद से लागत घटाने और क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी.
वंदे भारत के मानकों पर बदले जाएंगे 40 हजार कोच
इसके साथ ही वित्त मंत्री ने वंदे भारत के मानकों के हिसाब से 40 हजार सामान्य रेल कोच में बदलाव किए जाएंगे. इससे यात्रियों को अतिरिक्त सुरक्षा और सुविधाएं दी जा सकेंगी.
ये भी पढ़ें
[ad_2]
Source link