राष्ट्रपति ने बजट सत्र के अभिभाषण में कहा- दुनिया में गंभीर संकट लेकिन भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था

[ad_1]

Budget Session 2024: संसद के बजट सत्र की शुरुआत हो चुकी है और आज सुबह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ इसका आरंभ हो चुका है. देश की अर्थव्यवस्था को लेकर राष्ट्रपति मुर्मू ने बड़ी उपलब्धियों का जिक्र किया है और इस बात की खुशी जताई है कि भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की पांच सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो चुकी है.

भारत सबसे तेजी से आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था – राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि दुनियाभर में गंभीर संकट के बीच भारत सबसे तेजी से आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था है और पिछली लगातार दो तिमाहियों में आर्थिक वृद्धि दर साढ़े सात फीसदी रही है. चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 7.8 फीसदी रही है. वहीं जुलाई-सितंबर की दूसरी तिमाही में अर्थव्यवस्था 7.6 फीसदी की दर से बढ़ी है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बजट सत्र के पहले दिन लोकसभा एवं राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा, “भारत को पहले पांच सबसे नाजुक अर्थव्यवस्थाओं में शामिल किया जाता था. आज हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं.” राष्ट्रपति ने कहा, “दुनियाभर में गंभीर संकट के बीच भारत सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है.”

महंगाई दर के घटते आंकड़े पर जताया संतोष

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि देश में पहले मुद्रास्फीति यानी महंगाई की दर दहाई अंक में रहा करती थी जो अब चार फीसदी पर है. बैंकिंग क्षेत्र पर उन्होंने कहा, “पहले हमारी बैंकिग व्यवस्था चरमरा रही थी, पर आज हम विश्व में सबसे मजबूत बैंकिंग प्रणालियों में से एक हैं. आज के समय में बैंकों के नॉन-परफॉरमिंग ऐसेट्स (एनपीए) चार फीसदी ही हैं.”

राष्ट्रपति ने सरकार की प्राथमिकताओं का जिक्र करते हुए कहा कि “विकसित भारत की भव्य इमारत चार स्तंभों- युवा शक्ति, नारी शक्ति, किसान और गरीब पर खड़ी होगी. इन चार स्तंभों को सशक्त करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के मोर्चे पर काम लगातार जारी है.”

ये भी पढ़ें

रोज उड़ाएं 8 करोड़ तो भी 600 साल में नहीं खत्म होगा पैसा! इतनी ज्यादा है इन अमीरों की दौलत



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *