[ad_1]
Reliance Share Price: देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक ने शेयर बाजार में आज इतिहास रच दिया है. निवेशकों की खरीदारी की बदौलत रिलायंस का स्टॉक अपने ऐतिहासिक हाई पर कारोबार कर रहा है. करीब 7 फीसदी के उछाल के साथ 2897 रुपये पर जा पहुंचा है जिसके चलते कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 19.60 लाख करोड़ रुपये लाइफटाइम पर जा पहुंचा है.
सोमवार में शेयर बाजार में सेंसेक्स – निफ्टी में रिकॉर्ड तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स 1088 और निफ्टी 342 अंकों के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है तो इसका श्रेय रिलायंस के स्टॉक को जाता है. रिलायंस का शेयर पिछले कारोबारी सत्र में 2706 रुपये के मुकाबले सोमवार की सुबह स्टॉक 2729 रुपये पर खुला था लेकिन इस लेवल पर निवेशकों की ओर से स्टॉक की जोरदार खरीदारी देखी गई और स्टॉक अपने लाइफटाइम हाई 2869.85 रुपये पर जा पहुंचा.
रिलायंस का मार्केट कैप भी पहली बार 19.60 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा. एक ही कारोबारी सत्र में रिलायंस के मार्केट कैप में 1.27 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी आई है. पिछले कारोबारी सत्र 25 जनवरी 2024 को रिलायंस का मार्केट कैप 18,33,737 लाख करोड़ रुपये रहा था.
[ad_2]
Source link