इस सप्ताह बन रहे हैं हैवल्स इंडिया से लेकर एमआरपीएल जैसे शेयरों में कमाने के मौके

[ad_1]

<p>यह सप्ताह शेयर बाजार के लिए खास होने वाला है. इस सप्ताह के दौरान बजट आ रहा है, जिससे बाजार की चाल प्रभावित होगी. इसके साथ ही निवेशकों के लिए नए सप्ताह में कमाई करने के भी कई मौके खुल रहे हैं. ये मौके डिविडेंड से लेकर कंपनियों के विभिन्न इवेंट के चलते बन रहे हैं.</p>
<h3>इन कारणों से बन रहे हैं मौके</h3>
<p>शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां लगातार दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं. इसके साथ ही वे अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड और बोनस जैसे लाभ का ऐलान कर रही हैं. इससे निवेशकों को कमाई करने के मौके मिल रहे हैं. नए सप्ताह के दौरान हैवेल्स अंडिया, एमआरपीएल, मेट्रो ब्रांड्स, सीमेंस लिमिटेड जैसे कई शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं.</p>
<h3>इस सप्ताह एक्स-डिविडेंड हो रहे शेयरों की पूरी लिस्ट…</h3>
<p><strong>29 जनवरी (सोमवार):</strong> सप्ताह के पहले दिन 360 वन वैम लिमिटेड, एसेल्या सॉल्यूशंस इंडिया लिमिटेड, गोवा कार्बन लिमिटेड और पीसीबीएल लिमिटेड के शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं.</p>
<p><strong>30 जनवरी (मंगलवार):</strong> सप्ताह के दूसरे दिन गोती प्लासकॉन (इंडिया) लिमिटेड, परसिस्टेंट सिस्टम्स लिमिटेड और सीमेंस लिमिटेड के शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं.</p>
<p><strong>31 जनवरी (बुधवार):</strong> मेट्रो ब्रांड्स लिमिटेड, पूनावाला फिनकॉर्प लिमिटेड और सूरज लिमिटेड.</p>
<p><strong>1 फरवरी (गुरुवार):</strong> बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन लिमिटेड, सीईएससी लिमिटेड, हैवेल्स इंडिया लिमिटेड, पूर्वांकर लिमिटेड, रूट मोबाइल लिमिटेड, टिप्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड और वेंट इंडिया लिमिटेड.</p>
<p><strong>2 फरवरी (शुक्रवार):</strong> बालकृष्ण इंडस्ट्रीज लिमिटेड, कंट्रोल प्रिंट लिमिटेड, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज लिमिटेड, केवल किरण क्लॉथिंग लिमिटेड, मंगलोर रिफाइनरी यानी एमआरपीएल, ओबेरॉय रियल्टी लिमिटेड, शेयर इंडिया सिक्योरिटीज लिमिटेड और जेनसर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड.</p>
<h3>इन निवेशकों को मिलेंगे फ्री शेयर</h3>
<p>सप्ताह के दौरान कई शेयरों के बोनस भी जारी हो रहे हैं. ऐसे शेयरों के निवेशकों को पुराने शेयरों के बदले फ्री में नए शेयर मिलने वाले हैं. सप्ताह के दौरान एक्स-बोनस हो रहे शेयरों में सिंक्लेयर्स होटल्स लिमिटेड, कानानी इंडस्ट्रीज लिमिटेड, सालासार टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड और संदुर मैंगनीज एंड आयरन ओर्स लिमिटेड शामिल हैं.</p>
<h3>ईजीएम और राइट्स इश्यू की लिस्ट</h3>
<p>अन्य कॉरपोरेट इवेंट में कई कंपनियों की ईजीएम होने जा रही है, जिनमें क्रॉपस्टर एग्रो लिमिटेड, हिट किट ग्लोबल सॉल्यूशंस लिमिटेड, ऑरियोनप्रो सॉल्यूशंस लिमिटेड, हर्षिल एग्रोटेक लिमिटेड, रीजेंसी फिनकॉर्प लिमिटेड और रवींद्र एनर्जी लिमिटेड शामिल हैं. सप्ताह के दौरान इंडियन इंफोटेक एंड सॉफ्टवेयर लिमिटेड, मंगलम इंडस्ट्रियल फाइनेंस लिमिटेड, नागरीका एक्सपोर्ट्स लिमिटेड के राइट्स इश्यू की बारी है.</p>
<p><strong>डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.</strong></p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="5 साल और सिर्फ 1 लाख से बने 5 करोड़ रुपये, इस शेयर ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न!" href="https://www.abplive.com/business/multibagger-share-waaree-renewable-turns-1-lakh-in-to-around-5-crore-in-just-5-years-2596429" target="_blank" rel="noopener">5 साल और सिर्फ 1 लाख से बने 5 करोड़ रुपये, इस शेयर ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न!</a></strong></p>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *