सफेद बाल तोड़ने से काले बाल भी होने लगते हैं सफेद, जानिए इसके पीछे की सच्चाई

[ad_1]

<p>कहते हैं न हर चीज का एक सही वक्त होता है. बेवक्त कोई भी चीज आंख में खटकती है. ठीक उसी तरह कम उम्र में ही आपको अपने सिर पर सफेद बाल दिख जाए तो वह आंख में खटकने लगती है. ग्रे हेयर देखते ही अधिकतर लोग उसे छिपाने की कोशिश करते हैं नहीं तो उसे तोड़कर हटा देते हैं. अधिकतर लोग सफेद बाल दिखते ही उसे तोड़कर हटाना ही ठीक समझते हैं. लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह है कि अक्सर हम अपने आसपास में सफेद बाल से जुड़ी एक दिलचस्प बात सुनते है कि अरे सफेद बाल को तोड़ना मत या उसे कैची से मत हटाओ क्यों कि बाल और तेजी से सफेद होने लगेंगे.</p>
<p>यह बात सुनकर किसी के भी मन में ख्याल आएगा कि सच में ऐसा होता है क्या? तो चलिए आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपके इसी सवाल का जवाब देने जा रहे हैं कि इस बात में कितनी सच्चाई है या हम किसी झूठ को अब तक सच्चाई माने जा रहे थे. डॉक्टर के मुताबिक उम्र से पहले बाल सफेद होना लाफस्टाइल की गड़बड़ी, पेट गर्म, खराब खानपान या और कई वजह से जिसके कारण बाल सफेद हो सकते हैं.</p>
<p>वहीं कई हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक स्कैल्प में हेयर फॉलिकल्स होते और बाल इन्हीं हेयर फॉलिकल्स के अंदर ग्रो करता है. &nbsp;हेयर फॉलिकल के आसपास मेलेनोसाइट्स होते हैं. जो मेलेनिन बनाती है. यह मेलेनिन ही है जो बालों को नैचुरल तरीके से काला बनाई रखती है. लेकिन जब इस मेलेनिन का बनना कम हो जाता है तो यह अपना नैचुरल कलर खोने लगता है. इसके कई कारण हो सकते हैं. जैसे- बढ़ती उम्र, गलत खानपान, स्ट्रेस, केमिकल का ज्यादा इस्तेमाल, जेनेटिक, एक बार जब पिगमेंटेशन खत्म हो जाता है तो दोबारा काले भी नहीं होते हैं.&nbsp;</p>
<p><strong>एक बाल तोड़ने से काल बाल भी सफेद?</strong></p>
<p>डर्मटॉलॉजिस्ट के मुताबिक ऐसा कुछ नहीं होता है कि आप एक सफेद बाल तोड़ेंगे तो काले बाल भी सफेद हो जाएंगे. इंग्लिश पॉर्टल ‘हेल्थ साइट’ के मुताबिक यह पूरी तरह से मिथ है कि एक बाल तोड़ने काले बाल भी सफेद होने लगते हैं. बालों के रंग का खास केमिकल मेलेनिन होता है. इसके कम होने से बाल सफेद होने लगता है. इसकी वजह से काले बाल सफेद होने लगते है. मेलेनिन कम होने के पीछे कई कारण होते हैं. एक सफेद बाल टूटने से मेलेनिन पर कोई फर्क नहीं पड़ता है. एक सफेद बाल तोड़ने से उसी जगह पर दोबारा सफेद बाल हो जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फॉलिकल से एक ही बाल होता है. जब तक पिगमेंट सेल मर नहीं जाते हैं तब तक बाल सफेद नहीं होते हैं.&nbsp;</p>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *