NFO ALERT: बैंकिंग एवं फार्मा सेक्टर में उतरे दो एनएफओ, लंबी अवधि में दे सकते हैं अच्छा रिटर्न


Investment Opportunity: व्हाइट ओक कैपिटल म्यूच्यूअल फंड ने बाजार में दो नए फंड ऑफर किए हैं. व्हाइट ओक कैपिटल बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड और व्हाइट ओक कैपिटल फार्मा एंड हेल्थकेयर फंड 16 जनवरी से 30 जनवरी तक खुले रहेंगे. यह दोनों ही एनएफओ ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम हैं. पहले फंड में बैंक, एनबीएफसी और वित्तीय सेवाओं से जुड़ी कंपनियों में निवेश किया जा सकेगा. इसे इंश्योरेंस कंपनियों, एसेट मैनेजमेंट कंपनियों, कैपिटल मार्केट इंटरमीडियरीज, मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर और फिनटेक तक ही सीमित नहीं रखा जाएगा. दूसरा एनएफओ फार्मा और हेल्थकेयर कंपनियों में निवेश के लिए लाया गया है.

तेजी से बढ़ रहे शेयर बाजार में निवेशक 

व्हाइट ओक (WhiteOak) के सीईओ आशीष पी सोमैया ने बताया कि कंपनी थीम आधारित फंड बाजार में लाई है. भारतीय इक्विटी बाजार में निवेशकों को निवेश के बेहतर मौके इन दोनों स्कीम से मिलेंगे. इन्हें हमारी टीम ने काफी रिसर्च के बाद तैयार किया है. उन्होंने बताया कि जन धन योजना, आधार और मोबाइल ने निवेशकों के लिए बाजार का रास्ता काफी आसान कर दिया है. इसकी वजह से नए निवेशक बढ़ते जा रहे हैं. 

सुधारों से बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा सेक्टर की तस्वीर बदली

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में किए गए सुधारों से बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा सेक्टर की तस्वीर बदली है. बैंकिंग सेक्टर का मुनाफा बढ़ा है. साथ ही हेल्थकेयर सेक्टर में भी बड़ा सुधार आया है. हमारा मानना है कि हेल्थकेयर सेक्टर में अभी बहुत ज्यादा संभावनाएं हैं. व्हाइट ओक की टीम ने इन्हीं संभावनाओं को देखते हुए यह दोनों एनएफओ तैयार किए हैं. इनके जरिए निवेशकों की संपत्ति में अच्छा खासा इजाफा हो सकता है. इनमें निवेश पूरी तरह सुरक्षित भी है. 

लंबी अवधि के निवेश पर दे सकते हैं अच्छा फायदा 

व्हाइट ओक के सीबीओ प्रतीक पंत के अनुसार, पिछले 18 महीने में कंपनी ने निवेशकों की मांग को देखते हुए इक्विटी और हाइब्रिड प्रोडक्ट मार्केट में उतारे हैं. यह लॉन्ग टर्म वेल्थ के हिसाब से बहुत उपयोगी साबित होंगे. यह दोनों एनएफओ भी लंबी अवधि के निवेश पर अच्छा फायदा दे सकते हैं. 

ये भी पढ़ें 

Online Frauds 2023: ऑनलाइन ठगों ने लूट लिए 201 करोड़ रुपये, इस राज्य के 23 हजार लोग बने शिकार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *