[ad_1]
Xiaomi Smartphones: शाओमी के एक नए स्मार्टफोन को TDRA की वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है, जिसका मतलब है कि यह फोन जल्द ही लॉन्च होने वाला है. इस फोन को हाल ही में NBTC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी स्पॉट किया गया था.
टेक्नोलॉजी के बारे में ख़बरें करने वाली वेबसाइट माई स्मार्ट प्राइज ने शाओमी के इस अपकमिंग फोन को TDRA की वेबसाइट पर स्पॉट किया था, जिसका मॉडल नंबर 23129RN51X है. हालांकि इस सर्टिफिकेशन से फोन की किसी खास डिटेल का पता नहीं चल पाया है.
शाओमी लॉन्च करेगा बजट स्मार्टफोन
इससे पहले शाओमी के इस स्मार्टफोन को एनबीटीसी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखा गया था, जिससे इस बात का खुलासा हो गया है कि यह फोन 2G, 3G, 4G LTE कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आएगा. आजकल 10,000 रुपये तक के फोन में भी 5G कनेक्टिविटी मिल जाती है, लेकिन शाओमी के इस फोन में 5जी नेटवर्क नहीं दिया जा रहा है.
Redmi A3 spotted TDRA’ website
Next Budget Smartphone of Xiaomi#Xiaomi #Redmi #RedmiA3 pic.twitter.com/zWxKIE9pfn
— Devesh Jha (@Deveshjhaa) January 16, 2024
अगर ऐसा है तो निश्चित तौर पर यह शाओमी का एक बजट स्मार्टफोन हो सकता है, जिसकी कीमत 10,000 रुपये से भी कम हो सकती है. शाओमी ने इस लाइनअप में अपने पिछले डिवाइस यानी Redmi A2 को मार्च 2023 में लॉन्च किया है. इस पैटर्न दो देखकर लगता है कि शाओमी इस साल भी मार्च के महीने में ही Redmi A3 को लॉन्च करने वाली है.
रेडमी ए2 की कीमत
Redmi A2 को कंपनी ने तीन वेरिएंट में पेश किया था. पहला वेरिएंट 2GB+32GB वेरिएंट वाला है, जिसकी कीमत 5,999 रुपये है. इसका दूसरा वेरिएंट 2GB+64GB वाला था, जिसकी कीमत 6,299 रपये थी, जबकि तीसरा वेरिएंट 4GB+64GB वाला था, जिसकी कीमत 6,799 रुपये है. रेडमी ए2 की कीमत को देखकर हम इस बात का अंदाजा लगा सकते है कि रेडमी ए3 की कीमत क्या हो सकती है.
रेडमी ए2 के स्पेसिफिकेशन्स
शाओमी ने इस लाइनअप के पिछले फोन यानी रेडमी ए2 में 6.52 इंच की एचडी प्लस स्क्रीन, टॉप पर वाटरड्रॉप नॉच, MediaTek Helio G36 चिपसेट, 8MP बैक कैमरा, 5MP फ्रंट कैमरा, 5000mAh बैटरी और 10W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी गई थी. अब देखना होगा कि इस फोन के अपग्रेड मॉडल यानी रेडमी ए3 में शाओमी क्या-क्या स्पेसिफिकेशन्स देती है.
[ad_2]
Source link