विराट ने की थी नोवाक जोकोविच की खूब तारीफ, अब टेनिस लीजेंड ने ऐसे दिया रिप्लाई

[ad_1]

Novak Djokovic Insta Story: साल के पहले ग्रैंड स्लैम ‘ऑस्ट्रेलियन ओपन’ से ठीक पहले टेनिस लीजेंड नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के साथ क्रिकेट खेला था. यह दोनों टेनिस कोर्ट में भी आमने-सामने हुए थे. इसके बाद जोकोविच से क्रिकेट से जुड़े कई सवाल जवाब हुए थे. यहां उन्होंने विराट कोहली का नाम भी लिया था. इसके बाद जब विराट से जोकोविच के बार में पूछा गया तो उन्होंने विस्तार से इस टेनिस खिलाड़ी से अपना कनेक्शन बताया था. इस दौरान कोहली ने जोकोविच की खूब तारीफ भी की थी. कोहली की इस तारीफ के बाद अब जोकोविच ने विराट को ‘धन्यवाद’ कहा है.

जोकोविच ने एक इंस्टा स्टोरी शेयर की है. इस स्टोरी में उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की एक रील शेयर की है, जिसमें विराट कोहली उनकी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी रील को शेयर करते हुए जोकोविच ने लिखा है, ‘इन प्यारे शब्दों के लिए धन्यवाद विराट. मैं उस दिन का इंतजार कर रहा हूं, जब हम साथ खेलेंगे.’

जोकोविच के बारे में क्या-क्या बोले थे विराट?
अफगानिस्तान के खिलाफ इंदौर में खेले गए टी20 मुकाबले से एक दिन पहले यानी शनिवार को विराट कोहली ने बीसीसीआई टीवी के साथ बातचीत में नोवाक जोकोविच से अपनी दोस्ती से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए थे. विराट कोहली ने कहा था, ‘मैं इंस्टाग्राम पर नोवाक की प्रोफाइल देख रहा था. मैंने उन्हें मैसेज करने के लिए चैट बॉक्स खोला तो देखा कि उन्होंने पहले ही मुझे मैसेज कर रखा है. मैंने पहली बार अपना मैसेज बॉक्स ओपन किया था. उनका मैसेज बहुत टाइम से आया हुआ था. शुरू में तो मुझे लगा ये फेक आईडी से आया होगा लेकिन मैंने फिर चेक किया तो पाया मैसेज असली अकाउंट से आया है. इसकी बाद हमारी बातें शुरू हुईं. हम एक-दूसरे को अचीवमेंट्स पर बधाई देते रहे हैं.’

विराट ने इसके बाद नोवाक की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं. उनका टेनिस करियर शानदार है. उनकी फिटनेस मुझे हमेशा इंस्पायर करती है.’ कोहली ने यह भी कहा कि वह जोकोविच के साथ भारत में कॉफी पीते हुए बातें करना चाहते हैं. आखिरी में उन्होंने जोकोविच को ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए शुभकामनाएं भी दी.’

यह भी पढ़ें…

Mohammed Kaif: अब छोटे की बारी, मोहम्मद शमी के भाई की तूफानी गेंदबाजी; रणजी मैच में बरपा दिया कहर

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *