IND vs AFG: गुलबदीन नइब की तूफानी पारी के बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों की वापसी, भारत के…

[ad_1]

IND vs AFG Inning Report: इंदौर टी20 मैच में टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 172 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह टीम इंडिया को सीरीज जीतने के लिए 173 रन बनाने होंगे. वहीं, इस मुकाबले को जीतकर अफगानिस्तान टीम सीरीज में बराबरी करना चाहेगी. 

गुलबदीन नइब की तूफानी पारी…

अफगानिस्तान के लिए ऑलराउंडर गुलबदीन नइब ने सबसे ज्यादा रन बनाए. इस खिलाड़ी ने 35 गेंदों पर 57 रन बना डाले. उन्होंने अपनी तूफानी पारी में 5 चौके और 4 छक्के जड़े. दरअसल, गुलबदीन नइब टीम इंडिया के गेंदबाजों के खिलाफ बड़े शॉट खेलते रहे, लेकिन दूसरे छोड़ पर बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवैलियन लौटते रहे. गुलबदीन नइब तूफानी पारी खेलने के बाद अक्षर पटेल का शिकार बने.

इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगान टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. रहमनुल्लाह गुरबाज 14 रन बनाकर चलते बने. उस वक्त टीम का स्कोर महज 20 रन था. इसके बाद कप्तान इब्राहिम जादरान पवैलियन लौटे. इब्राहिम जादरान ने 10 गेंदों पर 8 रन बनाए. वहीं, अफगान टीम को तीसरा झटका 60 रनों के स्कोर पर लगा. अजमतुल्लाह ओमरजई 2 रन बनाकर शिवम दुबे का शिकार बने. आखिरी ओवरों में नजीबुल्लाह, जन्नत करीम और मुजीब उर रहमान ने छोटी लेकिन उपयोगी पारियां खेली. हालांकि, मोहम्मद नबी जैसे सीनियर बल्लेबाजों ने निराश किया.

ऐसा रहा टीम इंडिया के गेंदबाजों का हाल

भारत के लिए अर्शदीप सिंह सबसे कामयाब गेंदबाद रहे. अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई को 2-2 कामयाबी मिली. शिवम दुबे ने 1 विकेट अपने नाम किया. बहरहाल, भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 173 रनों का टारगेट है. अगर टीम इंडिया यह मुकाबला जीतने में कामयाब रहती है तो सीरीज अपने नाम कर लेगी. लेकिन अगर अफगानिस्तान टीम जीतती है तो 3 टी20 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच जाएगी. इससे पहले भारतीय टीम ने मोहाली में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया था. दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा यानी आखिरी टी20 मुकाबला 17 जनवरी को बैंगलोर में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें-

IND vs AFG 2nd T20: विराट कोहली की वापसी तय, लेकिन रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव में किसे मिलेगा मौका? ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11

IND vs AFG: क्या इंदौर टी20 में खेलेंगे राशिद खान? करो या मरो मुकाबले के लिए ऐसी हो सकती है अफगानिस्तान की प्लेइंग 11

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *