[ad_1]
Google Assistant: गूगल ने अपने एक फीचर गूगल असिस्टेंट की बहुत सारी सुविधाओं को बंद कर दिया है. गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट लगभग सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में मिलता है, लेकिन यूजर्स गूगल असिस्टेंट के ज्यादातर फीचर्स को यूज़ नहीं करते हैं, और इसलिए गूगल ने ऐसे फीचर्स को गूगल असिस्टेंट से हटाने का फैसला किया है. गूगल असिस्टेंट से कुल 17 फीचर्स को हटा दिया गया है, आइए हम आपको उन सभी फीचर्स के बारे में बताते हैं.
इन फीचर्स का यूज नहीं कर पाएंगे यूजर्स
1. अपनी आवाज़ से गूगल प्ले बुक्स पर ऑडियोबुक्स को प्ले और कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
2. गूगल असिस्टेंट वाले डिवाइस से मीडिया, म्यूज़िक, और रेडियो अलार्म सेट नहीं कर पाएंगे.
3. कुकबुक्स एक्सेस करना या उन्हें मैनेज करना,रेसिपीस ट्रांसफर करना, रेसिपी वीडियो इंस्ट्रक्शन चलाना, और स्टेप-बाय-स्टेप रेसिपी देखने की सुविधा इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
4. स्मार्ट डिस्प्ले पर स्टॉपवॉच मैनेज करना और स्पीकर्स की सुविधा नहीं मिल पाएगी.
5. अपने गूगल फैमिली ग्रुप को कॉल करने या मैसेज ब्रॉडकास्ट करने के लिए आवाज का उपयोग नहीं कर पाएंगे.
6. अपनी आवाज़ से ईमेल, वीडियो या ऑडियो मैजेस नहीं भेज पाएंगे.
7. अपनी आवाज़ का उपयोग करके गूगल कैलेंडर में ईवेंट को रिशेड्यूल नहीं कर पाएंगे.
8. विभिन्न फंक्शन के लिए गूगल मैप पर गूगल असिस्टेंट ड्राइविंग मोड में ऐप लॉन्चर का उपयोग नहीं कर पाएंगे.
9. पहले से शेड्यूल फैमिली बेल अनाउंसमेंट को सुनना या दोबारा से शेड्यूल करने की सुविधा नहीं उठा पाएंगे.
10. शांति से ध्यान करने का आदेश नहीं दे पाएंगे.
11. फिटबिट सेंस और Versa 3 डिवाइस की एक्टिविटीज़ पर वॉयस कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
12. गूगल स्मार्ट डिस्प्ले पर आने वाली एक्सक्लूसिव व्यूइंग समरी नहीं देख पाएंगे.
13. डुओ का उपयोग किए बिना स्पीकर और स्मार्ट डिस्प्ले से कॉल करने पर कॉलर आईडी नहीं दिखाई देगी.
14. स्मार्ट डिस्प्ले पर इस्टीमेट “कम्यूट टू वर्क” टाइम नहीं देख पाएंगे.
15. आवाज द्वारा व्यक्तिगत यात्रा कार्यक्रम की जांच नहीं कर पाएंगे.
16. अपने कॉन्कैट्स के बारे में जानकारी नहीं मांग पाएंगे.
17. आवाज से कुछ कार्रवाई करने के लिए कहना, जैसे पेमेंट सेंड करना, रिजर्वेशन करना, या सोशल मीडिया पर पोस्ट करने जैसी सुविधा नहीं उठा पाएंगे.
यह भी पढ़ें: WhatsApp में आया एक नया फीचर, अब मिलेगा Polls को शेयर करने का ऑप्शन
[ad_2]
Source link