Ranji Trophy 2024: आईपीएल से पहले रियान पराग का आलोचकों को करारा जवाब, रणजी इतिहास का दूसरे सबस

[ad_1]

Riyan Parag Century: असम के खिलाड़ी रियान पराग ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, रणजी ट्रॉफी मैच में रियान पराग ने महज 56 गेंदों पर शतक बना डाला. उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ मुकाबले में यह कारनामा किया. यह रणजी ट्रॉफी इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है. इस मुकाबले में रियान पराग ने 87 गेंदों पर 155 रन बनाए. उन्होंने अपनी तूफानी पारी में 11 चौके और 12 छक्के जड़े. हालांकि, इस मुकाबले में रियान पराग की टीम असम को हार का सामना करना पड़ा. छत्तीसगढ़ ने असम को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी.

ऋषभ पंत के नाम दर्ज है सबसे कम गेंदों पर शतक का रिकॉर्ड…

रणजी ट्रॉफी इतिहास में सबसे कम गेंदों पर शतक बनाने का रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम दर्ज है. ऋषभ पंत ने महज 48 गेंदों पर शतक बनाने का कारनामा किया था. ऋषभ पंत ने यह कारनामा साल 2016 में झारखंड के खिलाफ किया था. बहरहाल, अब रियान पराग दूसरे नंबर आ गए हैं. वहीं, इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर नमन ओझा हैं. नमन ओझा ने 69 गेंदों पर शतक बनाया था. नमन ओझा ने साल 2014 में कर्नाटक के खिलाफ यह शतक बनाया था.

रियान पराग के शतक के बावजूद हारी असम टीम…

वहीं, असम-छत्तीसगढ़ मुकाबले की बात करें तो छत्तीसगढ़ ने आसान जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करने उतरी छत्तीसगढ़ ने पहली पारी में 327 रन बनाए. जिसके जवाब में असम की टीम महज 159 रनों पर सिमट गई. इसके बाद असम को फॉलोआन खेलना पड़ा. असम ने अपनी दूसरी पारी में 254 रन बनाए. रियान पराग ने 155 रनों की पारी जरूर खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला. लिहाजा, असम की टीम महज 255 रन बना सकी. छत्तीसगढ़ ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 87 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.

ये भी पढ़ें-

INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया से घर पर पहली टी20 सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, कल मुंबई में होगा फाइनल मैच

IND vs AFG: ‘यह एक मुश्किल फैसला’ भारतीय टी20 स्क्वाड में विराट और रोहित की वापसी पर पूर्व क्रिकेटर का बयान

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *