[ad_1]
Indian cricket Team, 3 Bowler: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ज़रिए भारतीय टीम आईसीसी ट्रॉफी ज़रूर अपने नाम करना चाहेगी. इस साल होने वाला टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज़ और अमेरिका की मेज़बानी में खेला जाएगा. जैसे कि आपने देखा था कि 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में गेंदबाज़ भारतीय टीम को काफी ऊपर तक लेकर गए थे, वैसे ही 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय बॉलर्स कहर बरपा सकते हैं. तो हम आपको बताएंगे कि टी20 वर्ल्ड कप में कौन से तीन गेंदबाज़ विरोधी टीमों के लिए काल साबित हो सकते हैं.
1- जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट टीम के वो गेंदबाज़ हैं, जो किसी भी फॉर्मेट और किसी भी पिच पर बल्लेबाज़ों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं. बुमराह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले गेंदबाज़ हैं. बुमराह के पास वो काबिलियत है कि किसी भी फॉर्मेट में अपनी बॉलिंग से विरोधी टीम को पस्त कर सकते हैं. हर बार के शानदार प्रदर्शन की तरह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी बुमराह कमाल कर सकते हैं. बुमराह पर टीम इंडिया काफी निर्भर करती हैं.
2- मोहम्मद सिराज
बीते कुछ वक़्त में सिराज ने खूब कमाल किया है. सिराज न सिर्फ इंडिया बल्कि क्रिकेट जगत के शानदार बॉलर्स में शुमार होते दिख रहे हैं. अब सिराज भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले गेंदबाज़ भी बन चुके हैं. ऐसे में 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में मोहम्मद सिराज पर टीम इंडिया का काफी दारोमदार हो सकता है. सिराज अपनी गेंदबाज़ी से किसी भी टीम के बल्लेबाज़ों को एक के बाद एक आउट करने की खास काबिलियत रखते हैं.
3- रवींद्र जडेजा
भारतीय क्रिकेट टीम में जब स्पिनर की बात हो और रवींद्र जेडजा का ज्रिक न हो, ऐसा तो ही नहीं सकता. जडेजा लंबे वक़्त से भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में ऑलराउंडर के रूप में खेल रहे हैं. जडेजा ने अपनी बॉलिंग से अलग ही छाप छोड़ी है. जडेजा टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए अहम स्पिनर साबित हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें…
[ad_2]
Source link