MP बोर्ड क्लास 5वीं और 8वीं का टाइम-टेबल रिलीज, इन तारीखों पर होंगे एग्जाम

[ad_1]

MP Board Class 5 & 8 Time Table 2024 Released: मध्य प्रदेश बोर्ड क्लास 5वीं और 8वीं का टाइम-टेबल रिलीज कर दिया गया है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल मध्य प्रदेश बोर्ड की पांचवीं और आठवीं की परीक्षा दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डिटेल में चेक कर सकते हैं कि एग्जाम कब से होंगे. शॉर्ट में जानकारी हम यहां दे रहे हैं. शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक एमपी बोर्ड क्लास पांचवीं के एग्जाम 6 मार्च से 13 मार्च 2024 के बीच आयोजित होंगे. वहीं एमपी बोर्ड आठवीं के एग्जाम 6 मार्च से 14 मार्च 2024 के बीच आयोजित किए जाएंगे.

इस वेबसाइट पर देखें डिटेल्ड शेड्यूल

एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं परीक्षा 2024 का डिटेल्ड शेड्यूल चेक करने के लिए कैंडिडेट्स इस वेबसाइट पर जा सकते हैं – educationportal.mp.gov.in. इस वेबसाइट को आप अपडेट पाने के लिए भी समय-समय पर चेक कर सकते हैं.

किस दिन कौन सा पेपर

पांचवीं का शेड्यूल इस प्रकार है –

6 मार्च 2024 – हिंदी, इंग्लिश, उर्दू, मराठी.

7 मार्च 2024 – मैथ्स या म्यूजिक.

11 मार्च 2024 – सेकेंड लैंग्वेज

12 मार्च 2024 – एनवायरमेंटल साइंस

13 मार्च 2024 – एडिशनल लैंग्वेज

आठवीं का शेड्यूल इस प्रकार है –

6 मार्च 2024 – हिंदी, इंग्लिश, उर्दू, मराठी.

7 मार्च 2024 – मैथ्स या म्यूजिक.

11 मार्च 2024 – सेकेंड लैंग्वेज

12 मार्च 2024 – साइंस

13 मार्च 2024 – थर्ड लैंग्वेज

 14 मार्च 2024 – सोशल साइंस

कितने घंटे की होगी परीक्षा

 बता दें कि एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं की परीक्षा की ड्यूसेशन 2.5 घंटे होगी. परीक्षा की टाइमिंग की बात करें तो ये सुबह 9 बजे से दोपहर 11.30 बजे के बीच आयोजित की जाएगी. दोनों ही क्लास की परीक्षा एक ही विषयों के साथ शुरू हो रही है.

अगर पड़ती है कोई छुट्टी

बोर्ड ने ये भी साफ किया है कि अगर कोई छुट्टी इस दौरान पड़ती है तो भी पेपर की तारीख में बदलाव नहीं आएगा. यानी जो शेड्यूल रिलीज किया गया है, पेपर इसी दिन आयोजित होगा. स्टूडेंट्स बिलकुल भी संशय में न रहें और ऊपर दिए शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा देने जाएं. 

यह भी पढ़ें: राजस्थान में बढ़ी सर्दी की छुट्टियां, अब इस तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *