Instagram की सबसे लोकप्रिय AI वॉइस पर Reels कैसे बनाएं? यहां जानें स्टेप-वाइज़ पूरा प्रोसेस

[ad_1]

Instagram Reel Voice: आजकल इंस्टाग्राम रील्स का क्रेज काफी ज्यादा चल रहा है. दरअसल, इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर लोग पैसे कमाने लगे हैं, और मेटा ने अपने इस शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक सुविधाएं दी है, जिसके चलते यह यूजर्स के लिए इस ऐप का इस्तेमाल करके शॉर्ट वीडियो कंटेंट क्रिएट करना और फिर ज्यादा से ज्यादा व्यूज़ पाकर पैसे कमाने का तरीका बन गया है.

अगर आप इंस्टाग्राम रील्स बनाते या देखते हैं, तो पिछले कुछ महीनों से आपने दुनियाभर की ढ़ेर सारी रील्स को एक बड़ी भारी, मीठी और लोकप्रिय एआई वॉइस में सुना होगा. अगर आपने उस वॉइस पर गौर किया होगा तो पाया होगा कि एक ही आवाज़ में बहुत सारे लोग रील्स बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर रहे हैं, और उसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं.

एआई वॉइस से कैसे बनाए रील्स

दरअसल, वो एक एआई वॉइस है, जिसका आजकल काफी इस्तेमाल किया जा रहा है.  अगर आप भी इस वॉइस का इस्तेमाल करके रील्स बनाना और लोकप्रिय होना चाहते हैं, तो आइए हम आपको स्टेप-वाइज़ प्रोसेस बताते हैं. 

स्टेप 1: इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में गूगल या क्रोम पर जाना होगा. 

स्टेप 2: उसमें इलेवन लैब्स (Eleven Labs) डालना होगा.

स्टेप 3: उसके बाद अपने जीमेल आईडी से साइन-अप करना होगा.

स्टेप 4: अब वॉयस लाइब्रेरी में जाना होगा.

स्टेप 5: वहां Neal नाम की एआई वॉइस को सर्च करना होगा.

स्टेप 6: अब इस वॉइस को सेव करें. 

स्टेप 7: उसके बाद अपने कंटेंट का टेक्स्ट लिखें.

स्टेप 8: उस टेक्स्ट को आप जिस भाषा में बोलना वॉयस ओवर करना चाहते हैं, वो भाषा चुने.

इन स्टेप्स से जनरेट होगा एआई वॉइस

उसके बाद वो कंटेंट इसी लोकप्रिय एआई वॉइस में जनरेट हो जाएगा, जिसे आप अपनी इंस्टाग्राम रील्स में इस्तेमाल कर सकते हैं. इस एआई वॉइस को भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. ऐसे में अगर आप इस एआई वॉइस का इस्तेमाल करके इंस्टाग्राम या फेसबुक के लिए रील्स बनाना चाहते हैं, तो ऊपर बताए गए प्रोसेस का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Best Smartphone under 7000: इन 3 स्मार्टफोन में मिलेंगे शानदार फीचर्स, आज से शुरू होगी इस लेटेस्ट फोन की बिक्री

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *