[ad_1]
CUET PG 2024 Registration: सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर की ओर से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2024 में कई पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए आवेदन मांगे हैं. इस परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) करेगा. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर की आधिकारिक वेबसाइट cukashmir.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
NTA की तरफ से जारी एक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि CUET PG ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी 2024 है. जबकि 25 जनवरी 2024 तक आवेदन शुल्क भुगतान करना जरूरी है. वहीं, 27 जनवरी से लेकर 29 जनवरी तक सुधार की विंडो आवेदकों के लिए खुली रहेगी. आधिकारिक सूचना के अनुसार CUET PG Exam का एडमिट कार्ड 7 मार्च 2024 को जारी किया जाएगा. परीक्षा 11 मार्च से 28 मार्च 2024 तक चलेगी.
CUET PG 2024 Registration: किस लिए होता है CUET PG का आयोजन
CUET PG परीक्षा का आयोजन भारत के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है. ये परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से आयोजित की जाती है. CUET PG के जरिए उम्मीदवार को केंद्रीय विश्वविद्यालय,राज्य स्तरीय विश्वविद्यालयों और कुछ निजी विश्वविद्यालय में मास्टर्स प्रोग्राम में एडमिशन मिलता है.
CUET PG 2024 Registration: कैसे करें रजिस्ट्रेशन
- स्टेप 1: रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले सीयूईटी पीजी की आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर ‘सीयूईटी पीजी 2024 पंजीकरण’ लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार जरूरी क्रेडेंशियल के साथ रजिस्टर करें और लॉग इन करें.
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें.
- स्टेप 5: फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार डिटेल्स चेक करें.
- स्टेप 7: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र को सबमिट कर दें.
- स्टेप 8: अब उम्मीदवार इस पत्र को डाउनलोड करें.
- स्टेप 9: अंत में उम्मीदवार फॉर्म की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
यह भी पढ़ें- UGC NET 2023: UGC NET परीक्षा की आंसर की जारी, डायरेक्ट लिंक की मदद से करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
[ad_2]
Source link