[ad_1]
India vs South Africa Live Score Updates: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के दूसरे दिन तक दक्षिण अफ्रीका ने 11 रनों की बढ़त बना ली. टीम ने पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान के साथ 256 रन बनाए. भारतीय टीम फिलहाल बैकफुट पर नजर आ रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया तीसरे दिन की शुरुआत में जल्दी ही विकेट लेना चाहेगी. डीन एल्गर दमदार शतकीय पारी के बाद नाबाद लौटे थे. भारतीय गेंदबाज एल्गर को निशाने पर रखेंगे.
टीम इंडिया पहली पारी में 245 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट के नुकसान के साथ 256 रन बना लिए हैं. भारत को शुरुआत तो अच्छी मिली थी. लेकिन डीन एल्गर ने उसकी मुश्किल बढ़ा दी हैं. जसप्रीत बुमराह ने टोनी डी जोर्जी को 28 रनों के स्कोर पर आउट किया था. कीगन पीटरसन को 2 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया था. वहीं सिराज ने एडिन मार्करम को आउट किया था. इसके बाद डेविड बेडिंघम और काइल वेरिन भी आउट हो गए थे.
डीन एल्गर ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 211 गेंदों का सामना करते हुए 140 रन बनाए. उनकी इस नाबाद पारी में 23 चौके शामिल रहे. एल्गर को दूसरे दिन तक भारतीय गेंदबाज आउट नहीं कर सके. लेकिन अब तीसरे दिन टीम इंडिया के गेंदबाज एल्गर को निशाना बनाना चाहेंगे. एल्गर के आउट होने के बाद भारत का रास्ता आसान हो सकता है.
भारत और दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन –
भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
दक्षिण अफ्रीका – डीन एल्गर, एडेन मार्करम, टोनी डी जोर्जी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जेनसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कैगिसो रबाडा, नंद्रे बर्गर
[ad_2]
Source link