[ad_1]
Share Market Opening on 27 December: घरेलू शेयर बाजार ने साल के अंतिम सप्ताह के तीसरे दिन कारोबार की शानदार शुरुआत की. बुधवार को जैसे ही बाजार में कारोबार की शुरुआत हुई, सेंसेक्स करीब 300 अंक उछल गया. निफ्टी ने भी कारोबार की मजबूती के साथ शुरुआत की. बाजार के ओपन होने पर लगभग सारे बड़े शेयर ग्रीन जोन में रिकॉर्ड किए गए.
ऐसा रहा शुरुआती सेशन में हाल
घरेलू बाजार पहले से ही अच्छी शुरुआत के संकेत दे रहे थे. सुबह में गिफ्ट सिटी में निफ्टी का वायदा करीब 45 अंक की मजबूती के साथ 21,540 अंक के पार निकला हुआ था. इससे साफ इशारा मिल रहा था कि बाजार आज मजबूत शुरुआत कर सकता है. प्री ओपन सेशन में भी ऐसा ही ट्रेंड दिखा. प्री-ओपन सेशन में बीएसई सेंसेक्स करीब 150 अंक के फायदे में था और 71,500 अंक के पास पहुंचा हुआ था. निफ्टी 50 इंडेक्स 56 अंक से ज्यादा के फायदे में था. सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स 275 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 71,615 अंक के पास कारोबार कर रहा था. निफ्टी 50 इंडेक्स 75 अंक से ज्यादा मजबूत होकर 21,520 अंक के पास था.
नए शिखर की ओर वॉल स्ट्रीट
घरेलू बाजार को वैश्विक मोर्चे पर भी सपोर्ट मिल रहा है. मंगलवार को अमेरिकी बाजार में तेजी का दौर बरकरार रहा था. वॉल स्ट्रीट में मंगलवार को डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.43 फीसदी चढ़ने में कामयाब हुआ था. एसएंडपी 500 में 0.42 फीसदी की तेजी देखी गई थी और कारोबार के दौरान यह जनवरी 2022 के बाद के उच्च स्तर तक पहुंच गया था. नास्डैक कंपोजिट इंडेक्स में 0.54 फीसदी की तेजी आई थी. वॉल स्ट्रीट के तीनों प्रमुख सूचकांक मंथली, क्वार्टरली और एनुअली आधार पर बढ़त दर्ज करने की राह पर हैं.
एशियाई बाजारों में मजबूती
मंगलवार को अमेरिका बाजारों की रैली बरकरार रहने से एशियाई बाजार भी बुधवार को शुरुआती कारोबार में मजबूत बने हुए हैं. जापान का निक्की शुरुआती कारोबार में 1 फीसदी मजबूत है, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स 0.68 फीसदी के फायदे में कारोबार कर रहा है. दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.30 फीसदी की तेजी दिख रही है. कोस्डैक 1.33 फीसदी उछला हुआ है. हांगकांग का हैंगसेंग वायदा कारोबार में अच्छी शुरुआत का इशारा कर रहा था.
मंगलवार को ऐसा रहा बाजार
इससे पहले मंगलवार को घरेलू बाजार में तेजी का ट्रेंड बरकरार रहा था. तीन दिनों की छुट्टी के बाद खुले बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार को समाप्त किया था. सेशन समाप्त होने के बाद बीएसई सेंसेक्स 229.84 अंक (0.32 फीसदी) मजबूत होकर 71,336.80 अंक पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 91.95 अंक (0.43 फीसदी) की तेजी के साथ 21,441.35 अंक पर रहा था.
ज्यादातर बड़े शेयरों में तेजी
शुरुआती कारोबार में लगभग सभी बड़े शेयरों में तेजी थी. सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयर मजबूत बने हुए थे. अल्ट्राटेक सीमेंट में सबसे ज्यादा करीब सवा दो फीसदी की तेजी दिख रही थी. टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस जैसे शेयर एक-एक फीसदी से ज्यादा के फायदे में थे. दूसरी ओर एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक और सन फार्मा के शेयर मामूली नुकसान में थे.
ये भी पढ़ें: सिलिकॉन सिटी का नया कारनामा, इस लड़की ने रूममेट खोजने के लिए कमरे का बना दिया टिंडर प्रोफाइल
[ad_2]
Source link