[ad_1]
Train Cancelled List on 26 December 2023: भारतीय रेलवे हर दिन यात्रियों को बेहतर फैसिलिटी देने के लिए लगातार प्रयास करता रहता है. ऐसे में अलग-अलग जोन में लगातार निर्माण कार्य चलता रहता है. इस कारण कई बार ट्रैफिक ब्लॉक की स्थिति पैदा हो जाती है. ट्रेनों को रद्द करना पड़ता है या फिर उन्हें डायवर्ट करना पड़ता है. आज भी उत्तर से लेकर पश्चिम जोन तक कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया गया है. ऐसे में अगर आप सफर करने वाले हैं तो एक बार इन ट्रेनों के बारे में जानकारी जरूर प्राप्त कर लें.
पश्चिम रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द
अपने आधिकारिक एक्स हैंडल (ट्विटर) पर इस बारे में जानकारी साझा करते हुए उत्तर रेलवे ने बताया है कि राजपुरा-बठिंडा सेक्शन में ट्रैक दोहरीकरण का काम जारी होने की वजह से कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. कुछ ट्रेनें 16 जनवरी तक रद्द रहेंगी. ट्रेन नंबर 04548 बठिंडा-अंबाला छावनी एक्सप्रेस स्पेशल को 16 जनवरी तक के लिए रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा कई ट्रेनों को डायवर्ट करने का फैसला भी लिया गया है.
मौजूदा बुनियादी ढांचे एवं सुरक्षा मानकों को बेहतर करने हेतु, राजपुरा-बठिण्डा सेक्शन पर चल रहे दोहरीकरण कार्य से संबद्ध उत्तर रेलवे द्वारा धबलान स्टेशन पर प्री-नॉन-इंटरलॉकिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जायेगा। pic.twitter.com/HeEKLGr60p
— Northern Railway (@RailwayNorthern) December 23, 2023
इन जोन के रेलवे ने भी ट्रेनों को किया कैंसिल
दक्षिण रेलवे के विजयवाड़ा डिवीजन में 27 से 31 दिसंबर के बीच निर्माण कार्य चालू रहने वाला है. ऐसे में इस कारण कई ट्रेनों को रेलवे ने पूरी तरह से रद्द करने का फैसला किया है. अगर आप आज इस रूट पर सफर करने वाले हैं तो एक बार रद्द ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लें.
Changes in Pattern of #Train Services
As a part of ongoing Engineering works, Line Block/Power Block is permitted in #Vijayawada Division of South Central Railway from 27th to 31st December 2023.
plan your #travel accordingly pic.twitter.com/D8Y2l8m7S6
— Southern Railway (@GMSRailway) December 22, 2023
उत्तर पश्चिम रेलवे ने ट्रेन नंबर 09630 फुलेरा-जयपुर एक्सप्रेस को 27 दिसंबर तक पूरी तरह से रद्द करने का फैसला किया है.
दैनिक यात्रियों की मांग के अनुसार अस्थायी ठहराव@A1TVOfficial @1stIndiaNews @News18Rajasthan @DDNewsRajasthan @zeerajasthan_ @SachBedhadak pic.twitter.com/yseM4s7z2p
— North Western Railway (@NWRailways) December 23, 2023
कोहरे का विमान सेवाओं पर पड़ेगा असर
नए साल की शुरुआत होने में कुछ ही दिन का समय बचा है. ऐसे में लोग बड़ी संख्या में क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियां मनाने निकलते हैं. इस समय उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरा दिख रहा है, दिल्ली एयरपोर्ट द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक, यात्रियों को टर्मिनल एंट्री में कुल 11 मिनट का वक्त लग रहा है.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link