87 हजार से ज्यादा टीचर पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट कल, जल्दी करें फिर नहीं मिलेगा ये मौका

[ad_1]

BPSC TRE Registration Extended Last Date: बिहार लोक सेवा आयोग ने कुछ समय पहले तीसरे चरण की टीचर भर्ती के लिए आवेदन लिंक खोला था. इन पदों पर आवेदन पिछले काफी समय से हो रहे है और अब अप्लाई करने की आखिरी तारीख भी आ गई है. ऐसे में जो कैंडिडेट्स किसी वजह से अब तक फॉर्म न भर पाए हों, वे तुरंत अप्लाई कर दें. बिहार शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट आगे बढ़ायी गई थी. कल इसी बढ़ी हुई लास्ट डेट के तहत फॉर्म भरने की आखिरी तारीख है.

फिर नहीं मिलेगा मौका

पहले बिहार टीचर भर्ती के तीसरे चरण के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 23 फरवरी थी जिसे आगे बढ़ाकर 26 फरवरी 2024 कर दिया गया था. अब एक्सटेंडेट लास्ट डेट के तहत भी अप्लाई करने की लास्ट डेट आ गई है. इस बार इसका फायदा उठा लें, तीसरी बार चांस मिलने की उम्मीद कम है.

नोट करें काम की वेबसाइट्स

इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको अलग वेबसाइट पर जाना होगा और डिटेल जानने के लिए अलग वेबसाइट पर. दोनों का पता इस प्रकार है – bpsc.bih.nic.in और onlinebpsc.bihar.gov.in. दूसरी वेबसाइट से आवेदन करें और पहली से डिटेल पता करें.

कैसे होगा चयन

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 87,774 पदों के लिए कैंडिडेट्स की भर्ती होगी. ये पद क्लास 1 से 5 तक के टीचर, क्लास 6 से 8 तक के टीचर, क्लास 9 र 10 साथ ही क्लास 11 और 12 के टीचर के लिए हैं. सेलेक्शन परीक्षा के माध्यम से होगा. परीक्षा का आयोजन 7 से 17 मार्च 2024 के बीच किया जाएगा.

कौन कर सकता है अप्लाई

हर क्लास के लिए आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग है. बेहतर होगा इसका डिटेल पता करने के लिए वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. आवेद करने के लिए शुल्क 750 रुपये है. एससी, एसटी पीएच और महिला कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 200 रुपये है. ये तीसरा चरण चल रहा है, इसके बाद चौथा और अंतिम चरण भी आयोजित होगा. अपडेट जानने के लिए समय-समय पर वेबसाइट विजिट करते रहें. 

यह भी पढ़ें: यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द, सीएम योगी ने लिया फैसला

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *