8 जनवरी को बजाज ऑटो की बोर्ड लेगी शेयर बायबैक पर फैसला, स्टॉक में आया जोरदार उछाल

[ad_1]

Bajaj Auto Share Buyback: देश की दिग्गज टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज ऑटो शेयर बायबैक करने की तैयारी में है. 8 जनवरी 2024 को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक होगी जिसमें शेयर बायबैक पर फैसला लिया जाएगा. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों के पास रेग्यूलेटरी फाइलिंग में ये जानकारी दी है. इस खबर के सामने आने के बाद बजाज ऑटो के स्टॉक में 6 फीसदी के करीब जोरदार तेजी देखने को मिली और पहली बार शेयर 7,000 रुपये के लेवल के पार चला गया. 

बजाज ऑटो ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि 8 जनवरी 2024 को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक होगी जिसमें शेयर बायबैक पर विचार किया जाएगा. कंपनी ने बताया कि कंपनी के डेजिग्नेटेड व्यक्तियों के लिए एक जनवरी 2024 से लेकर 26 जनवरी 2024 तक वित्तीय नतीजे के घोषित होने तक कंपनी का स्टॉक में ट्रेडिंग करने पर रोक लगा दी गई है. 

बजाज ऑटो के शेयर बायबैक पर फैसले लेने के लिए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक की खबर के सामने आने के बाद बजाज ऑटो का स्टॉक में भारी तेजी देखने को मिली. स्टॉक करीब 400 रुपये की तेजी के साथ करीब 7060 रुपये पर जा पहुंचा. पर बाजार बंद होने पर स्टॉक 4.82 फीसदी के उछाल के साथ 6986.50 रुपये पर बंद हुआ है. 

शेयर बाजार में ऑटोमोबाइल सेक्टर की लिस्टेड कंपनियों में  बजाज ऑटो के स्टॉक ने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. एक साल में स्टॉक में 94 फीसदी, 6 महीने में 51 फीसदी और 3 महीने में 39 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ चुका है.  

 

ये भी पढ़ें 

Petrol-Diesel Price Cut: पेट्रोलियम मंत्री ने पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती की खबर को बताया अफवाह, बोले – तेल कंपनियों से नहीं हुई कोई बातचीत

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *