6,6,6,6,6,6…जयपुर में संजू सैमसन का तूफान, राजस्थान ने लखनऊ को दिया 194 का लक्ष्य

[ad_1]

LSG vs RR: लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स का मैच 24 मार्च को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. हालांकि जोस बटलर अच्छी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन वो जल्दी अपना विकेट गंवा बैठे, लेकिन विशेष रूप से मिडिल ऑर्डर में रियान पराग ने बेहतरीन और ताबड़तोड़ पारी खेलकर दर्शकों का दिल जीता.

15वें ओवर तक राजस्थान लगभग साढ़े 9 के रन रेट से खेल रही थी, जहां ऐसा लगने लगा था जैसे टीम 210-215 रन का स्कोर हासिल कर सकती है. मगर उसके बाद लखनऊ के गेंदबाजों ने अच्छी लय पकड़ते हुए राजस्थान को 193 के स्कोर पर रोक लिया. लखनऊ की ओर से नवीन-उल-हक ने अच्छी गेंदबाजी की, जिन्होंने 2 अहम विकेट चटकाए, वहीं कृणाल पांड्या ने चाहे 4 ओवर में कोई विकेट ना चटकाया हो लेकिन उन्होंने बेहद कसी हुई गेंदबाजी से प्रभावित किया.

लखनऊ सुपर जायंट्स को मिला 194 रन का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने पारी की शुरुआत की. बटलर ने 9 गेंद में 22 रन बनाए, लेकिन दूसरे ओवर में ही नवीन-उल-हक की गेंद पर आउट हो गए. जायसवाल ने भी अपनी छोटी पारी में 3 चौके और 1 छक्का लगाया. उन्होंने 12 गेंद में 200 के स्ट्राइक रेट से 24 रन बनाए, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए. टीम का स्कोर 49 रन पर 2 विकेट हो चुका था, लेकिन तभी कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग के बीच 93 रन की बेहतरीन साझेदारी हुई. रियान पराग ने 1 चौके और 3 छक्के से सुसज्जित 29 गेंद की पारी में 43 रन बनाए.

शिमरोन हेटमेयर का बल्ला आज आग नहीं उगल पाया, लेकिन हाल ही में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले ध्रुव जुरेल ने कप्तान सैमसन का अच्छा साथ दिया. सैमसन ने अपनी पारी में 52 गेंद खेलकर 82 रन बनाए और इस पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके और 6 छक्के लगाए. वहीं जुरेल ने 12 गेंद में 20 रन बनाए. राजस्थान 193 रन बनाने में सफल हुई, इसलिए लखनऊ सुपर जायंट्स को अब जीतने के लिए 194 रन बनाने होंगे.

यह भी पढ़ें:

हेनरिक क्लासेन ने IPL के सबसे महंगे गेंदबाज की उड़ाईं धज्जियां, पहले ही मैच में मिचेल स्टार्क का ‘अर्धशतक’

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *