58 साल की उम्र में प्रेगनेंट हुईं सिद्धू मूसेवाला की मां, जानें IVF से कितनी साल तक बन सकते हैं मां

[ad_1]

Sidhu Moosewala Mother Pregnant: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मां 58 साल में प्रेगनेंट हैं. साल 2022 में सिंगर की बेरहमी से हत्या के बाद अब उनके घर किलकारी गूंजने वाली है. उनके पैरेंट्स जल्द ही नन्हे मेहमान का स्वागत करने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मूसेवाला की मां चरण कौर IVF की मदद से प्रेग्नेंट हुई हैं. मार्च 2024 में एक बच्चे को जन्म देंगी. हालांकि, अभी तक उनकी तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है लेकिन परिवार से जुड़े सूत्रों के अनुसार, सिद्धू मूसेवाला की मां की डिलीवरी जल्द होने वाली है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर IVF से कोई महिला कितनी उम्र तक मां बन सकती है. आइए जानते हैं…

 

IVF क्या है

आईवीएफ यानी In Vitro Fertilization एक ऐसी प्रक्रिया जिसकी मदद से लाखों-करोड़ों कपल्स पैरेंट्स बनने का सपना पूरा कर चुके हैं. हालांकि, ऐसे लोगों की संख्या भी काफी ज्यादा है, जिन्होंने आईवीएफ की मदद तो ली, लेकिन सफल नहीं हुए. दरअसल, आईवीएफ की प्रक्रिया पूरी होने से पहले कई अहम बातों पर ध्यान देना होता है, जिसमें महिला की उम्र, ज्यादा वजन होने पर आईवीएफ के सफल होने की संभावना बेहद कम हो जाती है. 

 

किस उम्र तक IVF सफल है

सिद्धू मूसेवाला की मां की उम्र 58 साल और पिता की उम्र 60 साल है. इस उम्र में आईवीएफ की मदद से वे प्रेगनेंट हो गई हैं. ऐसे में हैरानी वाली बात ये है कि आखिर आईवीएफ से एक महिला कितनी उम्र तक मां बन सकती है. इसे लेकर स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञों का कहना है कि आमतौर पर महिलाओं को कम उम्र में ही आईवीएफ की सलाह दी जाती है. जितना ज्यादा लेट होगा, उतना ही इसके सफल होने की संभावना कम हो जाती है. उनके मुताबिक,  35 साल की उम्र में आईवीएफ के सफल होने की संभावना ज्यादा, 38 से 40 साल की उम्र में 26.8 प्रतिशत और 40 साल के बाद की उम्र की महिला के लिए इसके सफल होने की संभावना सिर्फ 7 प्रतिशत तक ही बचती है.

 

IVF की सही उम्र क्या है

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, 24 से 30 साल तक की उम्र में महिलाओं को नेचुरल तरीके से मां बनने की कोशिश करनी चाहिए लेकिन अगर कोई महिला जानती है कि वह नेचुरल तरीके से मां नहीं बन सकती है तो उसे इसी उम्र में आईवीएफ प्रक्रिया को अपनाना चाहिए। चूंकि इस उम्र में महिलाएं फिट होती हैं तो उन्हें आईवीएफ प्रक्रिया में ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता और इसके सफल होने की संभावना भी बहुत ज्यादा रहती है. 30 के बाद महिलाओं में एग्स की संख्या कम होने लगती है, जिससे कंसीव कर पाना चुनौती वाला बन जाता है. कुछ मामलों में 30 की उम्र के बाद महिलाओं में कई तरह की शारीरिक समस्याएं भी होने लगती है. हालांकि, ये भी देखने को मिलता है कि 50 साल की उम्र के बाद भी महिलाएं IVF करवाती हैं और कई सफल भी होती हैं.

 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

यह  भी पढ़ें :

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *