[ad_1]
JG Chemicals IPO: अगर आप आईपीओ में पैसे निवेश करना पसंद करते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. जिंक ऑक्साइड बनाने वाली कंपनी जेजी केमिकल्स ने अपना आईपीओ के खुलने से लेकर प्राइस बैंड तक के डिटेल्स जारी कर दिए हैं. इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 251.19 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है. अगर आप भी आईपीओ में निवेश करने के बारे सोच रहे हैं तो हम आपको इसके डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
कब खुल रहा है आईपीओ
जेजी केमिकल्स का आईपीओ 5 मार्च को खुल रहा है. इस आईपीओ में कंपनी 165 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर और ऑफर फॉर सेल के जरिए 86.19 करोड़ रुपये के शेयर जारी कर रही है. वहीं निवेशक इसमें 7 मार्च 2024 तक निवेश कर सकते हैं. वहीं एंकर निवेश आईपीओ में 4 मार्च से ही बोली लगा सकते हैं. कंपनी ने शेयरों के अलॉटमेंट की तारीख 11 मार्च तय की है. वहीं असफल सब्सक्राइबर्स को 12 मार्च को रिफंड प्राप्त हो जाएगा. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 13 मार्च 2024 को होगी.
प्राइस बैंड के बारे में जानें-
पश्चिम बंगाल की कंपनी जेजी केमिकल्स ने आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 210 रुपये से लेकर 221 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है. इस आईपीओ में खुदरा निवेशक कुल 67 शेयरों का एक लॉट खरीद सकते हैं. वहीं अधिकतम 13 लॉट यानी 871 शेयरों पर बोली लगाई जा सकती है. ऐसे में आईपीओ में रिटेल निवेशक कम से कम 14,807 रुपये और अधिकतम 1,92,491 रुपये तक निवेश किए जा सकते हैं. इस आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स को 50 फीसदी हिस्सा, रिटेल निवेशकों को 35 फीसदी हिस्सा और हाई नेट इंडिविजुअल्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया गया है.
कैसी है कंपनी की वित्तीय हालत?
जेजी केमिकल्स रबर, टायर, सिरेमिक, फार्मा और कॉस्मेटिक आदि क्षेत्रों में इस्तेमाल होने वाले कई प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में कुल 56.8 करोड़ रुपये का मुनाफा प्राप्त किया है. ऐसे में सालाना के आधार पर इसमें 31.70 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. कंपनी की कुल कमाई इस दौरान 784.60 करोड़ रुपये रही है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें-
इस चाय वाले के साथ छा गई बिल गेट्स की जुगलबंदी, यहां देखें वीडियो
[ad_2]
Source link