5 महीने के उच्चतम स्तर 8.2% पर पहुंचा 8 कोर सेक्टर का ग्रोथ रेट, स्टील का प्रोडक्शन 22% बढ़ा

[ad_1]

Core Sector Growth Rate: भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) आठ प्रमुख माने जाने वाले कोर सेक्टर के ग्रोथ रेट (Core Sector Growth Rate) में 8.2 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. जून 2023 में कोर सेक्टर के ग्रोथ रेट जून 2022 के मुकाबले 8.2 फीसदी के दर से बढ़ा है. जबकि मई 2023 में 4.3 फीसदी ग्रोथ रेट रहा था. वाणिज्य मंत्रालय ( Commerce Ministry) की ओर से ये डेटा जारी किया गया है. 

इन आंकड़ों के मुताबिक स्टील ( Steel), कोयला  ( Coal), सीमेंट (Cements), रिफाइरी प्रोडक्ट्स ( Refinery Products), नैचुरल गैस (Natural Gas), फर्टिलाइजर ( Fertiliser) और बिजली के उत्पादन (  Electricity Production) में जून 2023 में जून 2022 के मुकाबले तेजी देखने को मिली है. आपको बता दें आठ कोर इंडस्ट्रीज में 40.27 फीसदी इन आईटम्स का वेटेज है जो आईआईपी (IIP) में शामिल हैं. आठ कोर इंडस्ट्रीज में कोल, क्रूड ऑयल, नैचुरल गैस, रिफाइनरी प्रोडकट्स, फर्टिलाइजर, स्टील, सीमेंट और इलेक्ट्रसिटी के उत्पादन को मापा जाता है.  

जून 2023 में कोल प्रोडक्शन (Coal Production) में जून 2022 के मुकाबले 9.8 फीसदी बढ़ा है. जबकि अप्रैल से जून तिमाही के दौरान प्रोडक्शन में 8.7 फीसदी का उछाल आया है. क्रू़ड ऑयल के प्रोडक्शन ( Crude Oil Production) में जून 2023 में 0.6 फीसदी की गिरावट आई है जबकि अप्रैल से जून तिमाही के दौरान भी 2 फीसदी की गिरावट आई है. नैचुरल गैस के प्रोडेक्शन में जून 2023 में बीते वर्ष के समान अवधि के मुकाबले 3.6 फीसदी का उछाल आया है. जबकि अप्रैल से जून तिमाही के दौरान 0.1 फीसदी उत्पादन बढ़ा है. 

पेट्रोलियम रिफाइनरी प्रोडेक्ट्स ( Petroleum Refinery Products) का प्रोडक्शन जून 2023 में 4.6 फीसदी के दर से बढ़ा है. वहीं अप्रैल से जून के दौरान 1.9 फीसदी उत्पादन बढ़ा है. फर्टिलाइजर का प्रोडक्शन 3.4 फीसदी के दर से बढ़ा है. सीमेंट के उत्पादन में 9.4 फीसदी का उछाल आया है.  स्टील का उत्पादन 21.9 फीसदी के दर से बढ़ा है. जबकि इलेक्ट्रसिटी का उत्पादन जून 2023 में 3.3 फीसदी के दर से बढ़ा है.  

ये भी पढ़ें

Food Inflation: इस मानसून में बेहतर रही खरीफ फसल की बुआई, पर नहीं टला है अल नीनो का खतरा, खाद्य महंगाई की चुनौती बरकरार!

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *