43 फीसदी लुढ़क चुके हैं ओला इलेक्ट्रिक के शेयर, बजाज और टीवीएस छीन रहे मार्केट शेयर

[ad_1]

Bhavish Aggarwal: ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के लिए पिछले कुछ समय बेहद खराब गुजर रहा है. कंपनी के स्टॉक ने लिस्टिंग वाले दिन दमदार प्रदर्शन करके सभी को चौंका दिया था. सिर्फ 76 रुपये पर लिस्ट हुआ ओला इलेक्ट्रिक का स्टॉक तेजी से उछाल मारता हुआ 157.4 रुपये तक पहुंच गया था. इसके बाद से ही वह लगातार लुढ़क रहा है. इसमें करीब 43 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. सोमवार को भी कंपनी का स्टॉक करीब 8 फीसदी नीचे गया. बजाज ऑटो (Bajaj Auto) और टीवीएस मोटर (TVS Motor) द्वारा ईवी प्रोडक्ट्स पर ध्यान देने के चलते कंपनी मार्केट शेयर भी गंवाती जा रही है. साथ ही इस पर खराब सर्विस के आरोप भी लग रहे हैं. 

कंपनी का मार्केट शेयर रह गया आधा, बजाज-टीवीएस ने मारी बाजी 

सोमवार को शेयर मार्केट में भारी गिरावट आई. कारोबार खत्म होने पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 638 अंकों की गिरावट के साथ 81050 प्वॉइंट पर क्लोज हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 198 अंकों की गिरावट के साथ 24,817 प्वॉइंट पर क्लोज हुआ है. ओला इलेक्ट्रिक के शेयर भी 90.82 रुपये पर क्लोज हुआ है. इसमें करीब 8 रुपये की गिरावट आई है. वाहन (VAHAN) के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल में कंपनी का मार्केट शेयर 52 फीसदी था, जो कि सितंबर में घटकर सिर्फ 27 फीसदी रह गया है. बजाज ऑटो और टीवीएस मोटर का मार्केट शेयर इस दौरान लगभग 20-20 फीसदी हो गया है. 

ओला इलेक्ट्रिक दे रही स्कूटर पर 40 हजार रुपये डिस्काउंट

ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में अपनी सेल को बढ़ाने के लिए बॉस सेल शुरू की है. इसमें उन्होंने फेस्टिव सीजन का डिस्काउंट देते हुए अपने एस1 एक्स (S1 X) स्कूटर पर 40 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया है. अब यह सिर्फ 49,999 रुपये से शुरू हो रहा है. एक दिन पहले ही कंपनी के सीईओ भविष अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) और कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) के बीच सोशल मीडिया पर तगड़ी भिड़ंत देखने को मिली थी. दोनों ने ट्वीट वॉर शुरू करते हुए एक-दूसरे की खटिया खड़ी कर दी थी. कुणाल कामरा ने ओला की सर्विस पर सवालिया निशान खड़े किए थे. इसके बाद भविष अग्रवाल ने भी उन्हें करारे जवाब दिए थे.

ये भी पढ़ें 

Deepinder Goyal: जोमाटो सीईओ को मॉल में नहीं घुसने दिया, दीपिंदर गोयल का हो गया सच्चाई से सामना 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *