40 हफ्ते यानी 9 महीने का ही गर्भ क्यों होता है? जानें इसके पीछे की वजह

[ad_1]

<p>गर्भावस्था का समय केवल 40 हफ्ते यानी 9 महीने क्यों होती है, यह सवाल अकसर लोगों के मन में आता है. कि यह समय और भी लंबी क्यों नहीं हो सकती या फिर और छोटी क्यों नहीं हो सकती है. इस सवाल के जवाब को समझने के लिए हमें मानव शरीर विज्ञान और भ्रूण विकास की प्रक्रिया को गहराई से समझना होगा. वैज्ञानिकों के अनुसार, 40 सप्ताह का समय नवजात शिशु के सही विकास और जन्म के लिए एक सही समय होता है&nbsp; यदि गर्भावस्था इससे अधिक लंबी होती तो गर्भ में पल रहे बच्चे का आकार और वजन बहुत अधिक हो जाएगा. इतने समय में वह पेट में रहकर पूरा विकसित कर लेता है और बाहर आने के लिए तैयार हो जाता है.&nbsp;</p>
<p><strong>जन्म देने में मुश्किल <br /></strong><span style="font-family: -apple-system, BlinkMacSystemFont, ‘Segoe UI’, Roboto, Oxygen, Ubuntu, Cantarell, ‘Open Sans’, ‘Helvetica Neue’, sans-serif;">40 हफ्ते यानी 9 महीने में ही गर्भ में पल रहे बच्चे के सारे अंग और शरीर के हिस्से पूरी तरह तैयार हो जाते हैं. इतने समय में वह बाहर निकलने के लिए पूरा रेडी हो जाता है. </span><span style="font-family: -apple-system, BlinkMacSystemFont, ‘Segoe UI’, Roboto, Oxygen, Ubuntu, Cantarell, ‘Open Sans’, ‘Helvetica Neue’, sans-serif;"><span style="font-family: -apple-system, BlinkMacSystemFont, ‘Segoe UI’, Roboto, Oxygen, Ubuntu, Cantarell, ‘Open Sans’, ‘Helvetica Neue’, sans-serif;">अगर गर्भ इससे ज्यादा महीनो तक रहता तो बच्चा बहुत बड़ा और भारी हो जाता. फिर मां के लिए उसे जन्म देना बहुत मुश्किल हो जाता है.</span></span></p>
<div class="flex gap-0.5 -mx-1 -mt-2 text-stone-500 justify-between items-stretch">
<div class="flex gap-0.5">
<div class="contents">
<p class="whitespace-pre-wrap"><strong>प्रकृति देन<br /></strong>महिलाओं के शरीर की बनावट ही ऐसी है कि वो 9 महीने से ज्यादा समय तक गर्भ नहीं रख सकतीं. इसलिए प्रकृति ने भी बच्चे को पूरा बनने में 9 महीने का समय दिया है. 40 हफ्ते यानि करीब 9 महीने में ही गर्भ में पल रहे बच्चे के सारे अंग और हिस्से पूरी तरह तैयार हो जाते हैं. उसके बाद बच्चे को मां के पेट से बाहर निकलने के लिए भी तैयार होना पड़ता है. इसलिए प्रकृति ने इतने ही समय में बच्चे का सही ढंग से विकास करवाने की व्यवस्था की है ताकि वो स्वस्थ रूप से जन्म ले सके और मां के लिए भी डिलीवरी आसान हो.</p>
<p class="whitespace-pre-wrap"><strong>शिशु का सही कब होता है<br /></strong>अगर किसी बच्चे का जन्म समय से पहले हो जाता है, तो इन अंगों का विकास अधूरा रह जाता है. जिससे बच्चे की सेहत पर बुरा असर पड़ता है. इसलिए पूरे 9 महीने तक गर्भ में रहना बच्चे के स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी होता है. दरअसल, 9 महीने के समय में ही भ्रूण के सारे महत्वपूर्ण अंग व शरीर के हिस्से पूरी तरह से विकसित हो पाते हैं. इनमें दिमाग, हृदय, फेफड़े, गुर्दे आदि शामिल हैं.&nbsp;</p>
<div dir="auto"><strong><em>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</em></strong></div>
<div dir="auto">&nbsp;</div>
<div dir="auto"><strong>ये भी पढ़ें</strong></div>
<div dir="auto"><strong><a title="सर्दियों की शादी में ऐसा क्या पहनें कि फैशन भी हो जाए और ठंड भी ना लगे?" href="https://www.abplive.com/lifestyle/what-to-wear-in-a-winter-wedding-in-such-a-way-that-it-is-fashionable-and-also-does-not-catch-the-cold-2550280/amp/amp" target="_self">सर्दियों की शादी में ऐसा क्या पहनें कि फैशन भी हो जाए और ठंड भी ना लगे?</a></strong></div>
<div dir="auto">&nbsp;</div>
<div dir="auto"><strong><a title="खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆" href="https://bit.ly/ekbabplbanhin" target="_self" rel="nofollow">खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆</a></strong></div>
<p class="whitespace-pre-wrap">&nbsp;</p>
</div>
</div>
</div>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *