Arkade Developers IPO: मंगलवार को रिएल एस्टेट कंपनी आर्केड डेवलपर्स के शेयरों ने स्टॉक मार्केट में धांसू एंट्री ली. कंपनी के शेयर बीएसई पर 37.42 फीसदी प्रीमियम के साथ 175.90 रुपये पर लिस्ट हुए. कंपनी के शेयरों को 128 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से जारी किया गया है. वहीं एनएसई पर शेयर 175 रुपये पर लिस्ट हुए. ऐसे में यहां शेयरों को 36.72 फीसदी प्रीमियम का लिस्टिंग गेन हासिल हुआ.
कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को अच्छी कमाई करवाई है, लेकिन यह जीएमपी से कम ही रहा है. ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 64 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से लिस्टिंग गेन के संकेत दे रहे थे. ऐसे में निवेशकों को 50 फीसदी से अधिक कमाई की उम्मीद थी, लेकिन लिस्टिंग के दिन केवल 37 फीसदी ही लिस्टिंग गेन हासिल हुआ.
निवेशकों से मिला था अच्छा रिस्पॉन्स
रियल एस्टेट कंपनी के इस आईपीओ को निवेशकों द्वारा बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इस आईपीओ को कुल 113.49 गुना तक सब्सक्राइब किया गया था. आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने अपने हिस्से को 172.60 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने अपने हिस्से को 172.22 गुना और खुदरा निवेशकों ने अपने रिजर्व हिस्से को 53.78 गुना तक सब्सक्राइब किया था.
जानें आईपीओ के डिटेल्स
यह आईपीओ 16 सितंबर से 19 सितंबर, 2024 के बीच निवेशकों के लिए खुला था. कंपनी ने शेयरों को 121 रुपये से लेकर 128 रुपये के बीच जारी किया था. इस आईपीओ के जरिए कंपनी ने 32,031,250 इक्विटी शेयर बिक्री के लिए रखे थे, जिससे 410 करोड़ रुपये जुटाने की योजना थी. सभी शेयर फ्रेश जारी किए गए थे. शेयरों का अलॉटमेंट 20 सितंबर को हुआ था और सफल निवेशकों के डीमैट खाते में 23 सितंबर को शेयर ट्रांसफर कर दिए गए थे. इस आईपीओ में एंकर निवेशकों के लिए 30 फीसदी हिस्सा, QIB के लिए 20 फीसदी और NII के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया गया था. रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्से को रिजर्व किया गया था.
कैसी है कंपनी की वित्तीय स्थिति?
आर्केड डेवलपर्स मुंबई की रियल एस्टेट कंपनी है, जो पिछले 20 सालों से काम कर रही है. कंपनी ने 20 सालों के अंदर 28 प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं. साल 2017 से लेकर मार्च 2024 तक कंपनी ने 1120 रेजिडेंशियल यूनिट्स लॉन्च किए हैं जिसमें से कुल 1,045 यूनिट्स को बेच दिया गया है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 में 50.84 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हासिल किया था. वित्त वर्ष 2023 में यह प्रॉफिट 50.77 करोड़ रुपये का रहा था. वित्त वर्ष 2024 में यह बढ़कर 122.81 करोड़ रुपये हो गया है.
ये भी पढ़ें-