[ad_1]
<p style="text-align: justify;">एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स अन्य लोगों की तरह अपना ऑटोग्राफ हर किसी को नहीं देते थे. उन्हें ऑटोग्राफ देना पसंद नहीं था. वे बेहद कम ही कभी किसी को ऑटोग्राफ देते थे. इस बीच स्टीव जॉब्स के द्वारा साइन किया गया एक चेक सुर्ख़ियों में है. दरअसल, स्टीव ने कंपनी के शुरुआती दिनों में एक 333 रुपये का चेक अपने साइन के साथ किसी को दिया था. ये चेक 23 जुलाई 1976 को एप्पल कंप्यूटर कंपनी के नाम से इश्यू किया गया था जिसमें स्टीव के सिग्नेचर थे. ये चेक 333 रुपये के लिए दिया गया था जिसकी नीलामी आज लाखों में हो रही है.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>इस काम के लिए दिए थे 333 रुपये</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त राज्य अमेरिका में RR नीलामी फर्म द्वारा स्टीव जॉब्स द्वारा हस्ताक्षरित एक चेक की नीलामी की जा रही है, जिसका मूल्य 4.01 डॉलर लगभग 333 रुपये है. ये भुगतान एप्पल के शुरुआती चरणों के दौरान जॉब्स द्वारा नियोजित उत्तर देने वाली सेवा और मेल ड्रॉप-ऑफ स्थान के लिए किया गया था. तब कंपनी का ऑफिस एक गैराज में था.</p>
<p style="text-align: justify;">रिपोर्ट के मुताबिक, RR फर्म ने बताया कि ये चेक उस दौरान लिखा गया था जब जॉब्स और उनके सह-संस्थापक स्टीव वोज्नियाक Apple-1 कंप्यूटर पर काम कर रहे थे. बता दें, स्टीव और उनके दोस्त ने मिलकर शुरुआत में 50 हाथ से निर्मित कंप्यूटर ही बनाए और उन्हें माउंटेन व्यू, कैलिफ़ोर्निया में द बाइट शॉप को बेच दिए. आज एप्पल जहां पर भी है उसमें इस एप्पल-1 कम्प्यूटर की अहम भूमिका है.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>चेक के लिए इतने लोगों ने लगाई बोली</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">नीलामी घर ने बताया कि चेक 6 x 3 इंच का है, जिसे "स्टीवन जॉब्स" नाम से 23 जुलाई 1976 को रेडियो शेक के नाम पर दिया गया था. इसे 4.01 डॉलर के पेमेंट के लिए दिया गया था. फर्म ने बताया कि अब तक इस चेक के लिए 23 से ज्यादा बोलियां लग चुकी हैं जिनकी कुल राशि 25,000 डॉलर तक पहुँच गई है. बता दें, ये नीलामी कल यानि 6 दिसंबर तक चलेगी. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p class="article-title "><strong><a title="Google Play Store के बीत गए दिन! फोन पे लाने वाला है नया ऐप स्टोर Indus" href="https://www.abplive.com/technology/google-play-store-gone-are-the-days-indus-is-going-to-bring-a-new-app-store-on-the-phonepe-2553625" target="_blank" rel="noopener">Google Play Store के बीत गए दिन! फोन पे लाने वाला है नया ऐप स्टोर Indus</a></strong></p>
[ad_2]
Source link