3 महीने में सुजलॉन ने किया पैसा डबल, और बढ़ने की कितनी बाकी है गुंजाइश?

[ad_1]

<p>हालिया महीनों के दौरान मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले प्रमुख शेयरों में सुजलॉन एनर्जी भी शामिल है. सुजलॉन एनर्जी के शेयरों की कम कीमतें इसे और खास बना देती हैं. इस तरह यह पिछले कुछ महीनों के दौरान सबसे शानदार परफॉर्म करने वाले मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में से एक बन जाता है.</p>
<h3>3 महीने में 133 फीसदी की तेजी</h3>
<p>सुजलॉन एनर्जी के शेयरों ने बाजार में प्रदर्शन किया भी है कमाल का. इस शेयर के भाव महज तीन महीने में ही डबल से ज्यादा हो गए हैं. आज से ठीक तीन महीने पहले यानी 19 मई 2023 को सुजलॉन एनर्जी के एक शेयर का भाव महज 8.50 रुपये था, जो अभी करीब 20 रुपये है. इस तरह देखें तो बीते 3 महीने में इस शेयर के भाव में 133 फीसदी की तेजी आई है.</p>
<p>अभी सुजलॉन एनर्जी का शेयर कुछ डाउन चल रहा है. शुक्रवार 18 अगस्त को यह शेयर मामूली 0.51 फीसदी की बढ़त लेकर 19.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि बीते 5 दिनों में यह शेयर 5 फीसदी से ज्यादा गिरा हुआ है. बीते एक महीने के दौरान सुजलॉन एनर्जी के शेयरों के भाव में करीब 6 फीसदी की तेजी आई है, जबकि 6 महीने में यह करीब 132 फीसदी के फायदे में है.</p>
<h3>10 महीने में लगाई ऐसी छलांग</h3>
<p>पिछले साल अक्टूबर में यानी अभी से करीब 10 महीने पहले यह शेयर 6.60 रुपये तक गिरा हुआ था, जो सुजलॉन एनर्जी के शेयर का 52 सप्ताह का निचला स्तर भी है. हाल ही में इसने 21.25 रुपये का 52 सप्ताह का नया उच्चतम स्तर भी बनाया है. इस तरह देखें तो 10 महीने में इस शेयर ने 222 फीसदी तक की तेजी दिखाई है, जो इसे सबसे शानदार शेयरों में से एक बनाता है.</p>
<h3>इस स्तर तक चढ़ सकता है भाव</h3>
<p>सुजलॉन एनर्जी ने हाल ही में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट के जरिए 2000 करोड़ रुपये जुटाया है. कंपनी ने 1,500 करोड़ रुपये तक का क्यूआईपी लाने का ऐलान किया था, जिसमें 500 करोड़ रुपये के ओवरसब्सक्रिप्शन का विकल्प रखा गया था. कंपनी ने क्यूआईपी के लिए 18.44 रुपये प्रति शेयर का भाव तय किया था. आने वाले दिनों की बात करें तो सुजलॉन एनर्जी को एनालिस्ट से 25 से 29 रुपये तक का टारगेट दे रहे हैं.</p>
<p><strong>डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.</strong></p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="एक दिन में पूरा बिक गया ये आईपीओ, अभी से जीएमपी का बनने लगा रिकॉर्ड" href="https://www.abplive.com/business/pyramid-technoplast-ipo-gets-fully-subscribed-on-first-day-of-issue-know-how-much-is-gmp-2477040" target="_blank" rel="noopener">एक दिन में पूरा बिक गया ये आईपीओ, अभी से जीएमपी का बनने लगा रिकॉर्ड</a></strong></p>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *