26 साल में बन गया मिलेनियर, वीडियो बनाकर फेसबुक-यूट्यूब से हो जाती है करोड़ों में कमाई

[ad_1]

यूट्यूब से कोई कितना कमा सकता है? आपके भी मन में कई बार इस तरह का सवाल आया होगा. ये स्वाभाविक भी है क्योंकि आपने निश्चित तौर पर ऐसे लोगों को देखा होगा, जिनकी पहचान एक यूट्यूबर की है. हम आपको आज एक ऐसे यूट्यूबर से मिलाने जा रहे हैं, जिसकी कहानी में आपको आपके कई सवालों के जवाब मिल जाएंगे. साथ ही आप उसकी कमाई जानकर हैरान भी रह जाएंगे.

इस पॉडकास्ट में बताई जर्नी

यह कहानी है इजरायल के नुसैर यासिन की, जो इंटरनेट की दुनिया में Nas Daily के नाम से फेमस हैं. नुसैर की पहचान एक कंटेंट क्रिएटर की है. वे यूट्यूब समेत विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कंटेंट परोसते हैं और उससे उन्हें करोड़ों की कमाई होती है. नुसैर हाल ही में जीरोधा को-फाउंडर निखिल कामथ के साथ एक पॉडकास्ट में हिस्सा ले रहे थे. इस दौरान उन्होंने अपनी फाइनेंशियल जर्नी की जानकारी दी.

दो महीने में कमाते हैं 1 करोड़ से ज्यादा

नुसैर ने बताया कि अभी उन्हें हर महीने औसतन 80 हजार डॉलर की कमाई हो जाती है. भारतीय करेंसी में यह रकम करीब 67 लाख रुपये हो जाती है. साल भर के हिसाब से देखें तो नुसैर की कमाई 9.6 लाख डॉलर यानी 8 करोड़ 4 लाख रुपये हो जाती है. इस तरह से आप देख सकते हैं कि सोशल मीडिया पर कंटेंट डालकर नुसैर हर दो महीने में एक करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ले रहे हैं.

इन तरीकों से कमाते हैं पैसे

नुसैर ने पॉडकास्ट में बताया कि फेसबुक पर जैसे ही उनके फॉलोअर्स 1 मिलियन से बढ़कर 10 मिलियन हुए, उन्हें सोशल मीडिया कंपनी हर महीने 30 हजार डॉलर देने लग गई. इसके अलावा अलग-अलग ब्रांडों के साथ होने वाली डील्स से भी उन्हें अतिरिक्त 30 हजार डॉलर प्रति माह की कमाई हो जाती है. नुसैर को कई जगहों पर बोलने के लिए बुलाया जाता है. इस तरह के कार्यक्रमों से वह 20 हजार डॉलर कमा लेते हैं. इस तरह हर महीने उनकी कमाई 80 हजार डॉलर पर पहुंच जाती है.

3 साल में होने लगी इतनी कमाई

नुसैर ने बताया कि उन्हें 80 हजार डॉलर प्रति माह की कमाई तक पहुंचने में करीब 1000 दिन यानी लगभग 3 साल का समय लगा. वह सोशल मीडिया पर कंटेंट परोसकर महज 26 साल की उम्र में मिलेनियर बन गए. उसके बाद उन्होंने कंपनी बनाने का निर्णय लिया. नुसैर कंटेंट बनाने के लिए दुनिया भर की सैर करते रहते हैं. उनकी कंपनी दुनिया भर में सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहती है.

ये भी पढ़ें

बच्चों के नाम पर कैसे खुलवाएं डीमैट अकाउंट? यहां जान लीजिए सारे नियम और प्रोसेस

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *