[ad_1]
OnePlus: चीन की स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस ने फ्लैगशिप स्मार्टफोन की दुनिया में काफी नाम कमाया है. इस कंपनी ने पिछले कुछ सालों में एक के बाद एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को बाकी फ्लैगशिप फोन की कंपनियों की तुलना में कम कीमत में लॉन्च करके अपनी एक अलग पहचान बनाई है.
हालांकि, अब समय के साथ-साथ हर कंपनी काफी नए इनोवेशन्स और नई रणनीतियों के साथ आगे बढ़ रही है. ऐसे में शायद वनप्लस भी अपनी एक खास रणनीति पर काम कर रही है. इस रणनीति के तहत वनप्लस अपने अगले किसी भी फ्लैगशिप फोन में 12GB RAM का विकल्प ना देने की योजना बना रही है.
वनप्लस की नई चाल
हालांकि, अभी तक वनप्लस ने खुद आधिकारिक तौर पर ऐसे किसी सूचना की जानकारी नहीं दी है, लेकिन वनप्लस के बारे में लगातार लेटेस्ट अपडेट देने वाले प्लेटफॉर्म वनप्लस क्लब ने अपने एक्स अकाउंट के जरिए एक पोस्ट शेयर किया है. उस पोस्ट में वनप्लस के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन यानी OnePlus 13 में दिए जाने वाले 4 संभावित वेरिएंट की जानकारी दी है. इसके अलावा वनप्लस क्लब ने अपनी पोस्ट में यह भी बताया है कि 12 जीबी रैम वाला वेरिएंट अब वनप्लस के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के लिए एक इतिहास बनकर रह जाएगा.
OnePlus 13 is currently known to have four storage variants:
• 16GB+256GB
• 16GB+512GB
• 16GB+1TB
• 24GB+1TB12GB memory will become history in OnePlus flagship models#OnePlus #OnePlus13 pic.twitter.com/227a969z0d
— OnePlus Club (@OnePlusClub) April 7, 2024
इस पोस्ट के मुताबिक वनप्लस अपने अगले फ्लैगशिप फोन यानी वनप्लस 13 में 12GB RAM का कोई वेरिएंट नहीं देगा. इतना ही नहीं वनप्लस 13 के बाद भी आने वाले किसी फ्लैगशिप फोन में वनप्लस 12 जीबी वाला वेरिएंट लॉन्च नहीं करेगी. हम इस ख़बर की पुष्टि नहीं कर रहे हैं, लेकिन अगर ऐसा सच है, तो यह वनप्लस की एक नई रणनीति है. अब इस खास रणनीति का वनप्लस स्मार्टफोन के भविष्य पर कैसा असर पड़ेगा, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
वनप्लस 13 के 4 संभावित वेरिएंट्स
बहरहाल, वनप्लस क्लब ने वनप्लस 13 के लिए चार वेरिएंट की जानकारी दी है. पोस्ट के मुताबिक वनप्लस अपने अगले फ्लैगशिप फोन को चार वेरिएंट में लॉन्च करेगा, जो कुछ इस प्रकार होंगे:
- 16GB+256GB
- 16GB+512GB
- 16GB+1TB
- 24GB+1TB
क्वॉड-कर्व्ड डिस्प्से क्या है?
इसका मतलब है कि इस फोन का बेस वेरिएंट ही 16GB RAM के साथ शुरू होगा, जिसके साथ स्टोरेज के लिए 256GB स्टोरेज दिए जाने की उम्मीद है. वहीं, इस फोन को टॉप मॉडल 24GB RAM और 1TB के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले वनप्लस 13 के डिस्प्ले के बारे में भी एक खास डिटेल सामने आई थी. रिपोर्ट के मुताबिक वनप्लस अपने अगले फ्लैगशिप फोन में क्वॉड-कर्व्ड डिस्प्ले देने जा रहा है. इसका मतलब है कि आमतौर पर कर्व्ड डिस्प्ले वाले फोन की राइट एंड लेफ्ट साइड की स्क्रीन कर्व्ड होती है, लेकिन OnePlus 13 में टॉप और बॉटम साइड वाली डिस्प्ले भी कर्व्ड होगी, यानी फोन के चारों ओर की डिस्प्ले कर्व्ड होगी और इसलिए इसे क्वॉड-कर्व्ड डिस्प्ले कहते हैं.
यह भी पढ़ें:
12 अप्रैल को ओप्पो लॉन्च करेगा एक धांसू स्मार्टफोन, कलर, कैमरा और प्रोसेसर का चला पता
[ad_2]
Source link