2024 में अपनाएं ये ब्यूटी रेजोल्यूशन, जो आपको बनाएगा सुंदर और खास

[ad_1]

New Year Resolution 2024 : नया साल नई उम्मीदों और नए संकल्पों का प्रतीक होता है. 2023 का साल जाने को है और 2024 आने वाला है. नए साल के साथ ही हम अकसर कुछ नया करने का फैसला करते हैं.खासकर महिलाएं नए साल की शुरुआत में अपने लुक और ब्यूटी को लेकर कई तरह के रेजोल्यूशन लेती हैं. कोई अपने बाल काटने का मन बनाती है तो कोई नए मेकअप और स्किनकेयर रुटीन की शुरुआत करना चाहती है. तो  चलिए जानते हैं कि 2024 में आप कौन से ब्यूटी रेजोल्यूशन अपना सकती हैं जो आपके स्कीन और लुक को और भी बेहतर बनाएंगे. 

स्किनकेयर रुटीन की शुरुआत करें
स्किनकेयर रुटीन शुरू करना एक बहुत ही अच्छा नए साल का रेजोल्यूशन हो सकता है. यह आपकी स्किन की केयर के लिए बहुत जरूरी है. रोजाना सुबह उठते ही अपने चेहरे को धोएं और एक अच्छा फेस वॉश लगाएं. फिर उसके बाद टोनर से फेस को क्लीन करें. इसके बाद मॉइस्चराइजर लगाकर अपनी स्किन को हाइड्रेट रखें. अंत में सनस्क्रीन लगाना न भूलें. शाम को सोने से पहले भी इसी तरह फेस क्लीनिंग, मॉइस्चराइज़र और नाइट क्रीम लगाएं. यह रुटीन बनाए रखने से स्किन स्वस्थ, चमकदार और युवा दिखेगी. 

हेल्दी डाइट अपनाएं 
हेल्दी डाइट अपनाना भी एक बहुत ही अच्छा न्यू ईयर रेजोल्यूशन हो सकता है. इससे न सिर्फ आपका वजन और फिगर कंट्रोल में रहेगा बल्कि आपकी स्किन और हेयर को भी काफी फायदा होगा. हेल्दी डाइट के लिए रोजाना ताजे फल जैसे सेब, संतरा, नाशपाती आदि जरूर खाएं. साथ ही हरी सब्जियां जैसे पालक, गाजर, ब्रोकली आदि का सेवन भी ज्यादा से ज्यादा करें. इनके अलावा 8-10 गिलास पानी पीना भी बहुत जरूरी है. 

रेगुलर एक्सरसाइज़ और योगा शुरू करें 
नए साल पर एक और अच्छा रेजोल्यूशन रेगुलर एक्सरसाइज और योगा शुरू करना हो सकता है. यह न सिर्फ आपके शरीर को हेल्दी और फिट बनाता है बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद है. प्रतिदिन सुबह-शाम कम से कम 30 मिनट की वॉक या दौड़ जरूर करें. इसके साथ 2-3 दिन योगा और मेडिटेशन करने से भी फायदा होगा. शरीर को इस तरह एक्टिव रखने से आपका मेटाबॉलिज्म तेज होगा, इम्युनिटी बेहतर होगी और आपका मूड भी अच्छा बना रहेगा.

ये भी पढ़ें :बच्चों के साथ इस तरह बनाएं हेल्दी बॉन्ड, फिर आपसे कुछ न छुपाएगा, हर बात बताएगा

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *