[ad_1]
Pharma Stocks Rise: मार्च 2020 में जब कोरोना महामारी ने दस्तक दी तो उसके बाद दवाओं, वैक्सीन और स्वास्थ्य को लेकर लोगों में बढ़ी जागरुकता के चलते फार्मा स्टॉक्स में गजब की तेजी देखी गई. यही हाल डॉयग्नॉस्टिक स्टॉक्स भी था. लेकिन कोविड खत्म होने के बाद पिछले दो वर्ष से फार्मा-हेल्थकेयर सेक्टर के स्टॉक्स में गिरावट आ गई या इस सेक्टर के स्टॉक्स सीमित दायरे में ट्रेड करने लगे. लेकिन साल 2023 फार्मा सेक्टर के स्टॉक्स के लिए बेहद शानदार रहा है. इस सेक्टर के शेयरों में निवेश करने वाले निवेशकों को जोरदार रिटर्न मिला है.
अरबिंदो फार्मा 120 फीसदी चढ़ा
सबसे पहले बात करते हैं अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) के स्टॉक में अपने शेयरहोल्डर्स को शानदार रिटर्न दिया है. मार्च 2020 में 288 रुपये का शेयर मार्च 2021 में 1063 रुपये तक जा पहुंचा है. लेकिन कोरोना के खत्म होने के बाद स्टॉक गिरकर 3 फरवरी 2023 में 397 रुपये तक आ गया. लेकिन अब स्टॉक 872 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है. यानि 7 महीने से भी कम समय में 2023 में स्टॉक ने 120 फीसदी का रिटर्न दिया है.
ल्यूपिन ने दिया 83 फीसदी का रिटर्न
दिग्गज फार्मा कंपनी ल्यूपिन (Lupin) की. कोरोना के चलते लॉकडाउन घोषित होने से पहले ल्यूपिन का स्टॉक 13 मार्च 2020 को 504 रुपये तक गिर गया था.लेकिन कोरोना के दूसरे लहर के दौरान जून 2021 में ल्यूपिन का शेयर 1267 रुपये तक जा पहुंचा. इसके एक साल के बाद ही मई 2022 में स्टॉक 600 रुपये तक गिर गया. लेकिन 2023 में फिर से स्टॉक ने यूटर्न लिया और अब शेयर 1082 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. यानि इस अवधि में शेयर ने 83 फीसदी का रिटर्न दिया है.
सिप्ला-सन फार्मा में भी रही तेजी
फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी सिप्ला (Cipla) ने भी हाल के महीने में निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. 22 मार्च 2023 के करीब स्टॉक 850 रुपये के करीब कारोबार कर रहा था जो अब 1236 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. सिप्ला ने 5 महीने से भी कम समय में निवेशकों को 45 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक और दिग्गज सन फार्मा ( Sun Pharma) पर नजर डालें तो जून 2022 में कोरोना के थमने के बाद स्टॉक 800 के करीब ट्रेड कर रहा था जो अब 1135 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. और इस अवधि में स्टॉक ने 42 फीसदी का रिटर्न दिया है.
निफ्टी फार्मा ने 33 फीसदी का दिया रिटर्न
इसी वर्ष 13 मार्च 2023 को निफ्टी फार्मा इंडेक्स 11,542 अंकों पर ट्रेड कर रहा था जो 15305 अंकों पर अब ट्रेड कर रहा है. इस इंडेक्स ने 15,750 अंकों का हाई भी देखा है. यानि केवल 5 महीने में इस इंडेक्स ने 32 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. बाजार के जानकारों का मानना है कि फार्मा सेक्टर कोरोना के साये से अब बाहर आ चुका है. सेक्टर में लंबे समय से कंसॉलिडेशन देखा जा रहा है. लेकिन सेक्टर के स्टॉक्स का वैल्यूएशन इतना गिर चुका है कि अभी भी तेजी की गुंजाइश बनी हुई है.
ये भी पढ़ें
[ad_2]
Source link