IAS Anudeep Durishetty Marksheet Viral: पहले प्रयास में नाकामयाबी हाथ लगी, दूसरे में सफलता तो मिली लेकिन जिस मंजिल की चाहत थी वो नहीं. अपने सपनों की मंजिल पाने के लिए फिर से प्रयास किए लेकिन लगातार दो प्रयासों में निराशा हाथ लगी. लेकिन हिम्मत और जज्बा इतना था कि मंजिल पर पहुंचने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी और 5वें प्रयास में न केवल सफलता मिली बल्कि परीक्षा में पहली रैंक हासिल की. आज उसी कामयाबी की मार्कशीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हम बात कर रहे हैं आईएएस अफसर अनुदीप दुरिशेट्टी की.
अनुदीप दुरिशेट्टी ने साल 2017 में न सिर्फ यूपीएससी परीक्षा पास की बल्कि एग्जाम में शानदार नंबर भी हासिल किए.ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद और गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करने के अनुभव के बाद अनुदीप ने UPSC CSE की तैयारी शुरू की. इसके बाद उन्होंने देश की सेवा करने का फैसला किया और यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी में जुट गए.
2017 में किया टॉप
उनका पहला प्रयास 2012 में असफल रहा. हालांकि 2013 में उन्होंने भारतीय राजस्व सेवा (IRS) में जगह बनाई, लेकिन IAS बनने का सपना पूरा नहीं हुआ. अनुदीप ने लगातार प्रयासों के बाद 2017 में यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया टॉप किया. प्रारंभिक असफलता के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और आईआरएस सेवा में शामिल होने के बाद भी अपने आईएएस बनने के सपने को साकार किया.
कितने मिले थे नंबर?
अनुदीप ने UPSC CSE 2017 में 2025 में से 1,126 नंबर प्राप्त करके सबसे अधिक अंक हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने अपने परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका को अपनी सफलता का श्रेय दिया. अनुदीप ने लिखित परीक्षा में 950 नंबर हासिल किए थे. जबकि पर्सनालिटी टेस्ट में उन्हें 176 अंक प्राप्त किए थे. जबकि 2015 की परीक्षा में अनुदीप ने रिटेन एग्जाम में 565 अंक प्राप्त किए थे.
क्या दी सलाह?
अनुदीप का मानना है कि नौकरी के साथ यूपीएससी की तैयारी संभव है. इसके लिए आपको हर दिन पढ़ाई का शेड्यूल बनाना होगा और वीकेंड पर ज्यादा पढ़ाई करनी होगी. आपको कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा लेकिन लक्ष्य पर फोकस करके और कमियों को सुधार कर आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- होश उड़ा देगी यह खबर! सफाईकर्मी के लिए निकली भर्ती, 46 हजार पोस्ट ग्रेजुएट और ग्रेजुएट ने किया अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI