[ad_1]
Hardik Pandya In MI Jersey: आईपीएल 2025 सीजन में पहली बार हार्दिक पांड्या खेले. उस सीजन यह ऑलराउंडर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस का हिस्सा था. इसके बाद वह आईपीएल 2021 सीजन तक मुंबई इंडियंस के लिए खेलते रहे. लेकिन आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को रिटेन नहीं किया. लिहाजा, हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस का हिस्सा बने. हार्दिक पांड्या की की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 अपने नाम किया. वहीं, आईपीएल 2023 के फाइनल में हारी.
2 साल बाद फिर मुंबई इंडियंस की जर्सी में दिखे हार्दिक पांड्या…
गुजरात टाइटंस हार्दिक पांड्या की कप्तानी में लगातार 2 बार फाइनल तक पहुंची. लेकिन अब हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा नहीं हैं. दरअसल, पिछले दिनों मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस से हार्दिक पांड्या को ट्रेड किया. वहीं, इसके बाद रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को अपना कप्तान बनाया. बहरहाल, हार्दिक पांड्या तकरीबन 2 साल बाद अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस में लौटे. अब सोशल मीडिया पर मुंबई इंडियंस की जर्सी में हार्दिक पांड्या का फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
HARDIK PANDYA IN MUMBAI INDIANS JERSEY AFTER 2 YEARS….!!!! pic.twitter.com/8yQP60VHXi
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 13, 2024
ऐसा रहा है हार्दिक पांड्या का आईपीएल करियर
हार्दिक पांड्या के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो अब तक यह ऑलराउंडर 123 मुकाबले खेल चुका है. आईपीएल में हार्दिक पांड्या ने बतौर बल्लेबाज 145.86 की स्ट्राइक रेट और 30.38 की एवरेज से 2309 रन बनाए हैं. वहीं, इस ऑलराउंडर ने 10 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. आईपीएल में बतौर गेंदबाज हार्दिक पांड्या ने 22.68 की स्ट्राइक रेट और 33.26 की एवरेज से 53 विपक्षी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link